अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

5/27/2019 3:35:18 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता और मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन इस दुनिया में नहीं रहें। कुछ घंटे पहले उन्होंने आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहें थे और मुंबई के सांताक्रूज हॉस्पिटल में एडमिट थे। बता दें कि पिता की तबीयत खराब होने की वजह से ही अजय ने  फिल्म 'दे दे प्यार दे' के प्रमोशनल इवेंट भी कैंसिल किए थे।

PunjabKesari

वीरु के निधन की खबर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा-वीरू देवगन का आज सुबह निधन हो गया ... अजय देवगन के पिता ... वीरू जी एक कुशल एक्शन डायरेक्टर थे ... साथ ही हिन्दुस्तान की कसम फिल्म के निर्देशक थे, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ अजय देवगन मे काम किया था। ... आज अंतिम संस्कार होगा शाम 6 बजे ... देवगन परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।

 

PunjabKesari,वीरू देवगन इमेज,वीरू देवगन फोटो,वीरू देवगन पिक्चर,

वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। दिलवाले, हिम्मतवाला और शहंशाह उनकी फेमस फिल्मों में से है80'S की फिल्मों में वीरू ने एक्शन और फाइट की सीन को भी कॉरियोग्राफ किया था। वीरू देवगन का जन्म 1974 अमृतसर में हुआ था। इनकी पत्नी का नाम वीणा देवगन है।

 

PunjabKesari,अजय देवगन इमेज,अजय देवगन फोटो,अजय देवगन पिक्चर,वीरू देवगन इमेज,वीरू देवगन फोटो,वीरू देवगन पिक्चर,

वीरू देवगन के दो बेटे हैं अजय देवगन और अनिल देवगन। अजय देवगन जो कि बॉलीवुड के जानेमाने स्टार हैं। वहीं वीरू देवगन की बहू काजोल भी अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं।वीरू देवगन के दूसरे बेटे अनिल देवगन फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में है। अनिल ने राजू चाचा और ब्लैकमेल जैसे फिल्मों को डायरेक्ट किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News