अजय देवगन ने शेयर किया ''दृश्यम 2'' का नया पोस्टर, इन दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
10/16/2022 5:20:01 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फैंस अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म 'दृश्यम 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के इंतजार को ध्यान में रखते हुए फिल्ममेकर्स ने आखिरकार फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर कर ट्रेलर डेट की अनाउंसमेंट की है। उनका ये पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'दृश्यम 2' के नए पोस्टर में अजय देवगन चेयर पर सीरियस मूड में बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा तब्बू और अक्षय खन्ना की झलक भी देखने को मिल रही है। पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, सच पेड़ के बीज की तरह होता है, जितना भी चाहो दफना लो, वो एक दिन बाहर आ ही जाता है।' इसके साथ ही उन्होंने ट्रेलर रिलीज डेट का भी खुलासा किया। फिल्म का ट्रेलर कल यानि 17 अक्टूबर को आउट होगा, जबकि फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज की जाएगी।
बता दें, दृश्यम 2 में अजय देवगन और तब्बू की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म से अभिषेक पाठक बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
चीन के जासूसी गुब्बारे ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना: रिपोर्ट

Recommended News

चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन

‘क्वाड’ देशों ने साइबर सुरक्षा में सुधार के लिए शुरू किया जन अभियान

चीनी जासूसी गुब्बारों ने भारत समेत कई देशों को निशाना बनाया: रिपोर्ट

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत