#Metoo: जब तक दोष साबित न हो तब तक धारणा नहीं बनानी चाहिए: अजय देवगन

2/10/2019 11:40:35 PM

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ 22 फरवरी को रिलीज हो रही है। अजय देवगन ने दर्शकों को खूब अच्छी अच्छी फिल्में दी हैं। लेकिन आजकल बॉलीवुड में जो मीटू मुहि्म को लेकर समस्या चल रही है उसे लेकर अजय देवगन ने बयान दिया है। अजय ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग के कुछ मशहूर कलाकारों पर लगे ‘मी टू’ के आरोप से वह स्तब्ध थे लेकिन उनका मानना है कि इस तरह के मामलों में कानून को अपना काम करने देना चाहिए।      
PunjabKesari
बॉलीवुड की कई हस्तियों राजकुमार हिरानी, सुभाष घई, साजिद खान, विकास बहल, रजत कपूर, आलोकनाथ और गायक कैलाश खेर और संगीतकार अनु मलिक पर महिलाओं ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। देवगन ने कहा ‘‘कुछ चीजें निकलकर आईं और कुछ लोग ऐसे हैं भी, लेकिन सभी ऐसे नहीं है। मैं कहूंगा कि कुछ नामों ने मुझे स्तब्ध कर दिया लेकिन मैं पूरी तरह से तब तक धारणा नहीं बना सकता जब तक कोई दोषी या निर्दोष साबित न हो जाए।‘’          

देवगन इस अभियान का समर्थन कर चुके हैं। अभिनेता का मानना है कि फिल्म उद्योग में अब ताकत का खेल ज्यादा समय तक काम नहीं करनेवाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News