''मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ये शहादत चुनी है'' रिलीज हुआ अजय देवगन की ''भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया'' का धमाकेदार ट्रेलर

7/12/2021 1:15:37 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फैंस की मोस्ट अवेटड फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' का शानदार ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और शरद केलकर जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही हर तरफ छा गया है। इस फिल्म का ट्रेलर अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

PunjabKesari


कैसा है ट्रेलर-


ट्रेलर की शुरुआत 1971, भुज गुजरात की डेट के साथ होती है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तानी वायुसेना भारतीय एयरबेस पर कैसे अचानक हमला कर देती है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देती है। ट्रेलर में मिसाइल लॉन्च से लेकर युद्धपोतों पर हमले के अलावा और भी काफी कुछ दिखाया गया है।


ट्रेलर अजय देवगन से लेकर, संजय, सोनाक्षी और नोरा समेत सभी स्टार्स का दमदार अंदाज देखने को मिलता है। वहीं इसके सारे डायलॉग्स भी बड़े शानदार हैं। अजय देवगन का डायलॉग 'मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ये शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही' बेहद शानदार है।

गौरतलब है कि 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था। फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरी फतेही, शरद केलकर और एमी विर्क भी हैं। फिल्म 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News