फिगर को लेकर यूजर का भद्दा कमैंट देख खोला इस टीवी एक्ट्रेस का खून, मुंबई पुलिस से की शिकायत
6/5/2020 9:01:14 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी एक्ट्रेसेस अक्सर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन कई बार उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। जैसा कि हाल ही में देखने को मिल रहा है। बता दें छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं, जिससे तंग आकर एक्ट्रेस ने पुलिस को शिकायत कर दी है।
बता दें सोशल मीडिया पर चिराग रंका नाम के एक शख्स ने एक्ट्रेस के फिगर को लेकर भद्दा कमैंट किया। फिगर को लेकर यूजर का ऐसा कमैंट देख ऐश्वर्या का खूब खोल गया और वो भड़क गई। एक्ट्रेस ने तुरंत ही उस शख्स के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत कर दी। साथ ही ऐश्वर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उस शख्स की की प्रोफाइल और मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ''यह लिखना क्यों ठीक है? मैं क्यों चुपचाप यह सहूं? क्यों इस बात को नजरंदाज करूं? यह कुछ लोगों को छोटी बात लगेगी, लेकिन मैं इस बकवास को सहन नहीं करूंगी।' एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।''Why is this ok? Why should i take this lying down?why should i ignore? It may seem small to some but i refuse to take this nonsense pic.twitter.com/D3j6sutlVe
— Aishwarya sakhuja (@ashsakhuja) June 4, 2020
काम की बात करें तो ऐश्वर्या टीवी के कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। सास बिना ससुराल, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज़ से एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में भी नजर आ चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर