लॉकडाउन में ऐश्वर्या राय की भाभी का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, एब्स और टोन्ड बॉडी देख लोगों के उड़े होश
6/1/2021 3:20:07 PM

मुंबई बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ उनकी भाभी श्रीमा राय भी अखूब चर्चा में रहती हैं। ननंद ऐश की तरह ही श्रीमा काफी स्टाइलिश हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
वहीं लाॅकडाउन में को वह अपनी फिटनेस की पूरा ध्यान रख रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमें वह अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। ब्लैक स्पाॅर्ट्स ब्रा में वह अपनी एब्स दिखाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। फैंस श्रेया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। देखें तस्वीरें.....
बता दें कि श्रीमा डिजिटल क्रिएटर और influencer है। वह मॉडल हैं और Mrs India Globe 2009 की विनर भी रह चुकी हैं। श्रीमा राय Philadelphia में पली बढ़ी हैं। ऐश्वर्या के भाई आदित्य से शादी के बाद वह मुंबई के बांद्रा में सेटल हो गईं। कपल के बच्चे हैं।