MNS की धमकी के बाद आदित्य नारायण ने हाथ जोड़ ''अलीबाग'' कमेंट पर मांगी माफी, बोले-''भाई की अनजानी भूल समझकर क्षमा करें''
5/25/2021 4:20:35 PM

मुंबई: सिंगिग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल 12' पर छाए विवादों के बादल छंटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ये शो आए दिन कई कॉन्ट्रोवर्सी में फंसता जा रहा है। अभी अमित कुमार और किशोर कुमार वाले एपिसोड को लेकर हो रहा विवाद थमा भी नहीं था कि एक और विवाद ने इसे घेर लिया है। 'इंडियन आइडल 12' इस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के निशाने पर आ गया है और उन्होंने उससे माफी मांगने के लिए कहा है।
इतना ही नहीं एमएनएस ने मेकर्स के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की चेतावनी भी दी। दरअसल, एक एपिसोड में शो केहोस्ट आदित्य नारायण ने कंटेस्टेंट सवाई भट्ट से कहा था- 'राग पट्टी ठीक से दिया करो, हम अलीबाग से आए हैं क्या?' आदित्य नारायण ने भले ही इस लाइन को हल्के लहजे में बोला हो, लेकिन इससे अलीबाग के स्थानीय लोगों को ठेस पहुंची और एमएनएस पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपक से इसकी शिकायत की।
विवाद बढ़ने के बाद आदित्य ने मांगी माफी
वहीं विवाद बढ़ता देख आदित्य नारायण ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया,जिसमें वह अलीबाग के लोगों से माफी मांगी। वीडियो में आदित्य नारायण ने कहा-'तहेदिल और हाथ जोड़कर मैं अपने बेहद प्यारे अलीबाग और अलीबाग के लोगों से क्षमा मांगता हूं क्योंकि मुझे पता चला है कि अनजाने में ही सही, पर मैंने उनका दिल दुखाया है। ऐसा करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था। आपसे निवेदन है कि इसे आप अपने भाई की अनजानी भूल समझकर क्षमा कर दें।'
इतना ही नहीं आदित्य नारायण ने अपने फेसबुक पेज पर भी माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका ऐसा उद्देश्य नहीं था। अलीबाग और वहां के लोगों के लिए उनके मन में बहुत प्यार और इज्जत है।
अलीबाग के स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद एमएनएस पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने फेसबुक पर लाइव किया था। उसमें उन्होंने 'इंडियन आइडल' से माफी मांगने के लिए कहा। फेसबुक लाइव में अमेय खोपकर ने कहा-''हम अलिबाग से आए हैं क्या?' यह वाक्य अगर कान में फिर सुनाई दिया तो फेसबुक लाइव नहीं करेंगे सीधा कान के नीचे बजाएंगे।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

दिल्लीः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज