सांसद सनी देओल की मदद से भारत लौटी कुवैत में फंसी महिला, पापा बोले 'नौकरी समझ कर फर्ज निभाना

7/30/2019 5:06:20 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की मदद से कुवैत में फंसी महिला घर लौटी है। ये मामला जालंधर के पास भिखीविंड का है जहां 45 साल की वीना बेदी को नौकरी के नाम पर एक पाकिस्तानी एजेंट को बेच दिया गया था। 

PunjabKesari, सनी देओल इमेज, सनी देओल फोटो, सनी देओल पिक्चर

जानाकारी के मुताबिक महिला को बताया गया कि उन्हें कुवैत में हाउस कीपिंग की नौकरी मिलेगी. उनकी सैलरी तीस हजार होगी, लेकिन वीना के लिए सब कुछ वैसा नहीं था जैसा कि बताया गया था। कुवैत में वीना के साथ मारपीट होती थी और उसे एक ही जगह बंद करके रखा जाता था। 

PunjabKesari, सनी देओल इमेज, सनी देओल फोटो, सनी देओल पिक्चर

अपनी बेटी को लेकर परेशान वीना के परिवार ने जब सनी देओल को पूरी बात बताई तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। सनी ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी और कुवैत और कनाडा की दो NGO की मदद ली और महिला को घर वापस लाने की कार्रवाई शुरू की। सनी की मेहनत रंग लाई और वीना शुक्रवार (26 जुलाई) को घर लौट आई। 

PunjabKesari, सनी देओल इमेज, सनी देओल फोटो, सनी देओल पिक्चर

सनी देओल के इस काम से गुरदासपुर की जनता, सनी के फैन्स और पिता धर्मेंद्र गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। धर्मेंद्र ने बेटे की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के साथ इस खबर की एक पेपर कटिंग लगी थी।

PunjabKesari, सनी देओल इमेज, सनी देओल फोटो, सनी देओल पिक्चर
ये शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, नौकरी समझ कर फर्ज निभाना, सनी बेटे। भगवान तुम्हारा हमेशा साथ दे। ट्विटर पर भी सनी के इस काम की काफी तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari, सनी देओल इमेज, सनी देओल फोटो, सनी देओल पिक्चर

बता दें कि भाजपा सांसद सनी देओल ने अपने कामों से लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस हेमा मालिनी दोनों ही लोकसभा चुनाव 2019 में विजयी हुए हैं। सनी ने जिस सीट से चुनाव लड़ा वह भाजपा की पारंपरिक सीट है। इस सीट से अब तक दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना चुनाव लड़ा करते थे।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Neha


Recommended News

Related News