घर से बाहर आते ही अब्दू रोजिक ने किया बिग बॉस 16 के विनर का खुलासा, नाम सुन घरवालों को लगेगा झटका

1/15/2023 4:32:47 PM

 

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 16 जैसे जैसे ग्रैंड फिनाले के नज़दीक जा रहा है, शो और भी मजेदार होता जा रहा है। हालांकि, इस बार वीकेंड का वार में शो के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक घर से बेघर हो गए हैं। शो से बाहर आकर अब्दू ने बिग बॉस 16 का विनर के राज से पर्दा उठा दिया।

 

 

 

बिग बॉस 16 में अब्दु, साजिद खान, निमृत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे और स्टैन के काफी करीब भी थे। वहीं, जब मीडिया ने अब्दु से पूछा कि वो बिग बॉस 16 का विनर किसे देखना चाहते हैं तो अब्दु ने बिना सोचे शिव ठाकरे का नाम लिया। उन्होंने कहा कि शिव उनके अच्छे दोस्त हैं वो ही ये शो जीतेंगे भी। हालांकि विनर की रेस में प्रियंका का नाम भी शामिल है।


बता दें, अब्दु रोजिक जल्द ही अपने फैंस के लिए अपना एक नया गाना लेकर आ रहे है, जो रविवार 15 जनवरी को रिलीज होगा। मुंबई के एक मॉल में यह गाने को सबके सामने आएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News