''मैं और मेरी बेटी कई सालों से थेरेपी का लाभ उठा रहे हैं'' वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर आमिर खान का खुलासा, बोले- ''इसमें कोई शर्म नहीं''

10/10/2023 11:33:40 AM

मुंबई: आज 10 अक्टूबर को देशभर में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस) मनाया जा रहा है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर लोग  मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य में कई वीडियो शेयर कर रहे हैं। आम जनता ही नहीं बी-टाउन स्टार्स भी वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी बेटी आइरा खान भी शामिल है।  World Mental Health Day 2023 दोनों का एक वीडियो सामने आया है। 

PunjabKesari

 वीडियो में आमिर खान कहते हैं- 'मैथ सीखने के लिए हम स्कूल या टीचर के पास जाते हैं।'  आइरा कहती हैं- 'या फिर ट्यूशन टीचर के पास।' आमिर फिर कहते हैं- अगर बाल कटाना हो तो हम सैलून या दुकान जाते हैं, जहां वो इंसान हमारे बाल काटता है जो इस काम में ट्रेन है।' आइरा कहती हैं- 'घर पर अगर फर्नीचर का काम हो या बाथरूम में प्लम्बिंग का काम तो हम उस व्यक्ति के पास जाते हैं जो काम जानता हो या आप बीमार हैं तो डॉक्टर के पास जाते हैं।' आमिर कहते हैं- 'जिंदगी में ऐसे बहुत सारे काम हैं जो हम खुद नहीं कर पाते, जिसमें हमें किसी और व्यक्ति की मदद लगती है जो वो काम जानता है।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए आमिर ने कहा- 'और ऐसे फैसले हम बहुत आसानी से ले लेते हैं बिना किसी शर्म के बगैर किसी झिझक के,कार्पेंट्री का काम हो तो किसके पास जाएंगे कार्पेंटर के पास, जाहिर है कि बीमार हैं तो डॉक्टर के पास जाएंगे। आइरा ने कहा- इसी तरह जब हमें मानसिक या जज्बाती मदद की जरूरत पड़ती है हमें ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहिए, इसी आसानी से, बिना झिझक जो हमारी मदद कर सकता है, ट्रेन है, प्रफेशनल है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आमिर ने कहा- 'दूसरा मैं और मेरी बेटी आइरा पिछले  कई सालों से थेरेपी का लाभ उठा रहे हैं और अगर आपको लगता है कि आप भी मानसिक या जज्बाती तकलीफों से गुजर रहे हैं, कोई स्ट्रेस है, कोई तकलीफ है तो आप भी किसी ऐसे से मदद ले सकते हैं जो प्रफेशनल है, ट्रेन है जो आपकी मदद कर सकता है। ऑल द बेस्ट।'

PunjabKesari

बता दें कि  आमिर खान की बेटी खुद डिप्रेशन के दोर से निकल चुकी हैं और अब अपने अगस्तू फाउंडेशन के जरिए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता को लेकर काम किया करती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News