पायरेसी को लेकर चिंता में बॉलीवुड सितारे

7/22/2016 9:57:33 AM

मुंबई: शाहरुख खान, इरफान खान, कंगना रनौत और फिल्मकार इम्तियाज अली जैसे बालीवुड सितारों का मानना है कि पायरेसी फिल्म जगत के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है।   

हाल ही में ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी।   कल रात इस पर सवाल किए जाने पर कंगना ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह फिल्म जगत के लिए काफी निराशाजनक है। हम कड़ी मेहनत करते हैं। मुझे लगता है कि यह अपराध है और लोगों को एेसा करना बंद कर देना चाहिए। ’’ 

 ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने कहा कि पायरेसी को बढ़ावा नहीं देना चाहिए क्योंकि यह कुछ और नहीं बल्कि चोरी ही है।   उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक तरह की चोरी ही है जो समाज में स्वीकार्य नहीं है। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरीके के व्यवहार को बढ़ावा न दिया जाए, यह गलत व्यवहार है। ’’  

शाहरुख खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में जुटे फिल्मकार इम्तियाज अली ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और इसमें लिप्त लोगों को यह बात समझनी चाहिए।  ‘तमाशा’ के निर्देशक ने कहा, ‘‘ यह बहुत दुखद है। लोगों को यह बात समझ नहीं आती कि यह कितना गंभीर अपराध है। पायरसी फिल्में देखने वाले दर्शकों को भी इस बात का एहसास नहीं होता कि यह अभिनेताओं, निर्देशकों, फिल्मकारों को कितना नुकसान पहुंचा रहा है...उन्हें इसपर अवश्य ही विचार करना चाहिए।  यह फिल्म जगत के लिए काफी नुकसानदायक है। ’’   सुपरस्टार शाहरूख खान ने भी इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पायरेसी पर रोक लगा देनी चाहिए।  

‘दिलवाले’ के 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘ पायरेसी नहीं की जानी चाहिए। आज रात मुझसे गहरे सवाल न करें । मुझसे कुछ आसान सवाल ही करें। ’’  अभिनेता यहां इरफान खान की फिल्म ‘मदारी’ की विशेष स्क्रीनिंग में शिरकत करने आए थे जो कल रिलीज होने वाली है।  फिल्म स्क्रीनिंग पर मौजूद इरफान ने कहा फिल्मों के लिए हालीवुड से बड़ा खतरा पायरेसी बन गई है।   

इरफान ने कहा, ‘‘ यह काफी बड़ा खतरा है। ऑनलाइन जिस तरह से फिल्में लीक हो रही हैं उससे हालीवुड से बड़ा खतरा पायरेसी बन गई है। मैं चाहता हूं कि विभिन्न क्षेत्रों के फिल्म जगत के लोग एकसाथ आएं और सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग करें। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News