PM मोदी ने ''पठान'' को लेकर कही बड़ी बात, देखें तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

2/9/2023 12:17:16 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जलवा बॉक्सऑफिस पर बरकरार है। बीते कुछ दिनों से फिल्म ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है,देश विदेशों में 'पठान' की चर्चा जबरदस्त तरीके से हो रही है। वहीं अब शाहरुख की इस फिल्म ने भारतीय संसद में भी एंट्री कर ली है। बीते कल लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा जिसे लोग 'पठान' से कनेक्ट कर रहे हैं।

पीएम ने 'पठान' को लेकर कही बड़ी बात
बता दें कि लोकसभा में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में श्रीनगर के सिनेमाघरों का जिक्र करते हुए कहा कि "दशकों बाद श्रीनगर में थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं।"  पीएम के भाषण की वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग प्रधानमंत्री के इस बयान को 'पठान' के जोड़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले श्रीनगर की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें सिनेमाघर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा दिखाई दे रहा था।

किंग खान के फैंस इस वीडियो क्लिप को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पठान ने रिलीज के बाद से ही कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केवल 15 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 865 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav


Recommended News

Related News