फिर सनी लियोनी के पीछे पड़ी राखी सावंत, जानिए पूरा मामला

9/4/2015 4:07:07 PM

नई दिल्ली : एक्ट्रैस सनी लियोनी के कंडोम वाले विज्ञापन को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। सीपीआई नेता अतुल अंजान बयान के बाद अब अभिनेत्री राखी सावंत भी उनके समर्थन में उतर गई है। 
 
दरअसल बीते दिनों अतुल अंजान ऐसा बयान दिया था कि सनी लियोनी का कंडोम वाला विज्ञापन रेप के मामलों को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में हमेशा अपने बयानों के कारण कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाली आइटम गर्ल राखी सावंत ने कह दिया है कि सनी लियोनी को बैन कर देना चाहिए। वहीं शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि ऐसी बयानबाजी मुर्खतापूर्ण हैं। 
 
 राखी सावंत का मानना है कि बेवजह ही सनी ऐसे एडवर्टिजमेंट कर रही है। राखी ने कहा, "बेवजह सनी लियोनी क्यों ये कंडोम का एड कर रही हैं। एक तरफ तो वो कंडोम की एड कर रही है मतलब समाज सेवा का ही होता है और दूसरी तरफ ऐसी फिल्में कर रही हैं और ऐसा सब कुछ कर रही हैं कि हमारे हिंदुस्तान के लड़कों को बाहर जाकर हमारी दूसरी लड़कियों के ऊपर वो गुस्सा निकालते हैं। वो लड़के उनकी फिल्में देखकर ऐसी चीज देखकर हॉट हो जाते हैं फिर हमारी हिंदुस्तान की लड़कियों के रेप हो जाते हैं। तो बिल्कुल मुझे लगता है कि सनी लियोनी को जरूर बैन कर देना चाहिए अगर उसे काम करना है तो पूरे कपड़े पहनकर करना होगा"
 
आपके बता दें कि इससे पहले भी एक बार राखी सावंत ने सनी के खिलाफ टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वह वहीं वापस चली जाएं, जहां से आई हैं। इसके जवाब में सनी ने कहा था, ''वे बेवजह की आधारहीन टिप्पणियां कर रही हैं। यह अनप्रोफेशनल है जितने खराब तरीके से उन्होंने बोला है, आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री को इस तरीके से बोलते नहीं देखेंगे। तो यह उनकी समस्या है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता’
  
वहीं इस कंडोम विवाद पर शिल्पा शेट्टी ने कहा है, ''ये ऐसे लोग हैं जो  ऐसा सोचते हैं। मुझे नहीं लगता हर कोई ऐसा सोचता है। ऐसी बातें मुर्खतापूर्ण हैं। ऐसा हर जगह हो रहा है। इस विवाद को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है''
 
आपको बता दें कि इस विवाद पर सनी लियोनी ने भी चुप्पी तोड़ते हुए गुरूवार को ट्विट करते हुए लिखा, ''वाकई ये दुख की बात है कि जिन लोगों को मदद की जरूरत है उनकी मदद करने के बजाय सत्ता में रह रहे लोग वाकई मेरे ऊपर अपना वक्त और ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं''

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News