रत्नाकर कुमार की फ़िल्म में दिखेंगे अक्षरा और विक्रांत, जताया रवि किशन का आभार
2/4/2023 3:45:15 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने फरवरी महीने में शुरू हो रही फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ विक्रांत सिंह राजपूत को कास्ट किया है। अक्षरा और विक्रांत इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसकी जानकारी रत्नाकर कुमार ने दी है। रत्नाकर इस फिल्म के साथ तीन और फिल्मों की शूटिंग गोरखपुर में करने वाले हैं जिसके लिए उन्हें मेगास्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन का खूब सहयोग मिल रहा है।
इसको लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर लोकेशन है क्योंकि यहां पर राज्य सरकार द्वारा बनी फिल्म नीति से फिल्मकारों को प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही उत्तर प्रदेश में एक से बढ़कर एक शूटिंग लोकेशंस है। इनमें एक बाबा की नगरी गोरखपुर भी है। जहां हमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन से फिल्म निर्माण में अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। रवि किशन खुद भी एक कलाकार है और वह कलाकारों के हित में हमेशा तत्पर नजर आते रहे हैं। सड़क से सदन तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की समस्या को उठाया है, यह बड़प्पन है। इसी से हमें उनके संसदीय क्षेत्र में फरवरी महीने में चार फिल्में शुरू करने का हौसला मिला है।'
रत्नाकर कुमार ने कहा कि 'इन फिल्मों के निर्माण में रवि किशन का सहयोग हमें और फिल्में करने के लिए प्रेरित करता है लेकिन अभी हम अपनी इन चार फिल्मों पर ही फोकस कर रहे हैं। महादेव की धरती पर हमारी पहली फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होगी, जिसमें लीड रोल में भोजपुरी के सुपर सेंसेशनल ब्यूटी अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी हमने अपनी चारों फिल्मों में से किसी का टाइटल तय नहीं किया है लेकिन मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं, कि चारों फिल्में एक दूसरे से अलग होंगी और भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने वाले कंटेंट के साथ दर्शकों के सामने आएगी।'
रत्नाकर कुमार ने आगे कहा कि 'अक्षरा सिंह व विक्रांत सिंह स्टारर पहली फिल्म का निर्देशन अनुराग मिश्रा करेंगे, जो एक बहुत अच्छे और प्रतिभाशाली निर्देशक हैं। फिल्म निर्माण मैं खुद कर रहा हूं। बाकी तीन फिल्मों के बारे में भी आगे हम आप सभी से जानकारी शेयर करेंगे। हम आपको फिल्म के कास्टिंग व अन्य चीजों की जानकारी भी जल्द ही साझा करेंगे। लेकिन अभी बस मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि हम चार बेहतरीन और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं ।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

LAC पर स्थिति को लेकर सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने दिया बड़ा बयान, बोले- स्थिति स्थिर है, लेकिन...

यूपी सहित 7 राज्यों में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क, योगी ने कहा-बुलंदियां छुएगा कपड़ा उद्योग

Papmochini Ekadashi: आज इस शुभ मुहूर्त में पढ़ें ये कथा, हर पाप से मिलेगी मुक्ति

ईडी ने टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन, अनुब्रत मंडल की बेटी एवं दो अन्य को दिल्ली तलब किया