विमेंस डे के खास मौके पर आयुष्मान खुराना ने लिखी दिल छू लेने वाली कविता

3/9/2018 11:25:00 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने कल विमेंस डे के खास मौके पर सोशल साइट इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक कविता लिखी हुई है। ये कविता उन लड़कियों के लिए है, जिन्होंने छोटी उम्र में ही जिम्मेदारी संभाल ली हैं। ये उन महिलाओं के लिए भी है, जो कड़ी मेहनत करती हैं और अपने आस-पास सब का ख्याल रखती हैं। यह छोटी कविता इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे एक औरत खड़ी होती है और घमंडी पुरुष के अहंकार के बीच खुद को सफल बनाती है।

I had written this heartfelt poem four years back. It’s quite apt for this day. #womensday

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

बता दें कि आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म  “बधाई हो” है। इसमें उनका किरदार एक ऐसे शख्स का होगा जो अलग-अलग भाषाएं बोलता है। बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान जैसी हिट फिल्में देने के बाद आयुष्मान ने अब कुछ नया करने का फैसला किया है। आयुष्मान की छवि एक ऐसे एक्टर की बन चुकी है जो लो बजट फिल्मों को हिट कराने के लिए कारगर एक्टर है। साल 2012 में उन्होंने फिल्म विकी डोनर से शुरुआत की थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासी कामयाब रही थी। आयुष्मान खुराना की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म “शूट द पियानो प्लेयर” में भी नजर आएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News