''मैरी कॉम'' से शुरू किया उमंग कुमार ने अपना कैरियर

5/17/2016 10:24:27 AM

मुंबई: फिल्मकार उमंग कुमार ने कहा है कि अभिनेताओं के डेट देने के लिए कराए गए लंबे इंतजार से उकता कर उन्होंने महिला प्रधान फिल्म ‘मैरी कॉम’ से अपना कैरियर शुरू करने का निर्णय लिया। उमंग ने अपनी आने वाली बायोपिक ‘सरबजीत’ के लिए दिए एक इंटरव्यू में कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं तय कार्यक्रम के मुताबिक महिला प्रधान पटकथाएं चुन रहा हूं, लेकिन हां यह जरूर कहूंगा कि मैंने मेरी पहली फिल्म (मैरी कॉम) इसलिए बनाई क्योंकि मैं रेलमपेल को तितर-बितर करना चाहता था।

अभिनेता लोग मुझे डेट्स देने में इतना ज्यादा समय ले रहे थे कि मैंने कहा कि ‘रहने दो, मैं महिला प्रधान फिल्म बनाने जा रहा हूं।” उमंग कुमार ने अपना कैरियर प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में शुरू किया और संजय लीला भंसाली की फिल्मों जैसे ‘ब्लैक’ और ‘सांवरिया’ पर काम किया। इन दोनों फिल्म की प्रोडक्शन डिजाइनिंग उनकी पत्नी वनीता ने की है।

आपकी जिंदगी में महिलाओं का क्या महत्व है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में सबसे पहले मेरी मां आती है, वह एक दमदार व मुख्य पात्र हैं और उसके बाद मेरी पत्नी आती हैं। ऐसे में मेरी जिंदगी में सभी महिलाएं एक दमदार किरदार हैं।”

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News