ज्यादा वजन होना वरदान जैसा: भारती सिंह

10/4/2015 5:54:29 PM

मुंबई : टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में आजकल जहां सभी कलाकार बेहतर काया पाने के लिए दिन रात पसीना बहाने में लगे हुए हैं वहीं कॉमेडियन भारती सिंह अपने बढ़े हुए वजन के बावजूद भी खुश हैं। इस 29 वर्षीय कलाकार का कहना है कि वह अपने ज्यादा वजन को लेकर परेशान नहीं होती क्योंकि यह उनके लिए वरदान की तरह साबित हुआ है।

नए रियलिटी शो ‘आई कैन डू दैट’ के लॉन्च के मौके पर भारती ने पत्रकारों से कहा, सात साल पहले जब मैं मुंबई आई थी। मैं इस बात से नफरत करती थी कि मेरा वजन ज्यादा है, लेकिन यही बात मेरे लिए वरदान साबित हुई। मैंने कभी भी वजन घटाने के बारे में नहीं सोचा। सफल होने के लिए योग्यता मायने रखती है ना कि वजन। उन्होंने कहा कि जब वह लोगों को उनके चुटकुलों पर हंसते हुए देखती हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। यह उन्हें मिली प्रसिद्धि से ज्यादा मायने रखता है।

भारती ने हिंदी फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ और पंजाबी फिल्म ‘जट एंड जूलियट-2’ में भी काम किया है। भारती इस शो के खत्म होने के बाद अपनी मां को नवंबर में उनके जन्मदिन पर एक क्रूज की यात्रा पर ले जाना चाहती हैं।