कपिल शर्मा ने की पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ

7/1/2016 5:22:43 PM

नर्इ दिल्लीः कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा हंसते हंसाते दुनिया को संदेश देते है। लेकिन अब देशवासियों की एक बात को लेकर बेहद कपिल नाराज़ हैं। दरअसल यह कपिल का नया विज्ञापन है। इसमें कपिल हिंदी भाषा का सम्मान करने की नसीहत दे रहे हैं। इस विज्ञापन में फाइट सीन शूट करने के बाद, सेट पर मौजूद एक कलाकार को असिस्टंट डायरेक्टर इंग्लिश में अगला सीन समझाता है। लेकिन कलाकार को वो सीन अंग्रेजी भाषा का ज्ञान ना होने के कारण समझ नहीं आता।

बता दें कि जब कलाकार हिंदी में समझाने की बात करता है तब असिस्टंट डायरैक्टर उस कलाकार को उल्टा सीधा कुछ सुनाता है। इसके बाद कपिल उस असिस्टंट डायरैक्टर को हिंदी का सम्मान करने के लिए जो बातें बतातें हैं। साथ ही कपिल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी  का नाम ना लेते हुए उनकी तारीफ़ की और  हिंदी भाषा का सम्मान करने की नसीहत दी है।वाकई कपिल के इस विज्ञापन से हमें हमारी राष्ट्रभाषा का और साथ ही पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका विदेशों में जो सम्मान बढ़ाया है उसका एहसास होता है।