‘उड़ता पंजाब’ लाएगी जागरूकता: दिलजीत

6/15/2016 9:01:54 AM

मुंबई: पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ मादक पदार्थों के मुद्दे पर जागरूकता फैलाएगी। अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स और एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘उड़ता पंजाब’, पंजाब में मादक पदार्थों के मुद्दे को उजागर करती है। 

दिलजीत ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कनाडा और अमेरिका में मेरे मित्र इसके :इस फिल्म: बारे में बातें कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए जिस तरह की कड़ी मेहनत की गई है, मुझे पक्का विश्वास है कि उससे जागरूकता (मादक पदार्थों के मुद्दे के बारे में) बढ़ेगी।’’ 

उल्लेखनीय है कि बंबई उच्च न्यायालय ने कल केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को महज एक दृश्य काटकर 48 घंटे के भीतर इस फिल्म को प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया ताकि इस फिल्म के निर्माता इसे 17 जून को रिलीज कर सकें।  फिल्म में दिलजीत के अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News