तापसी पन्नू की ‘सांड की आंख' रिलीज से पहले ही यूपी में हुई टैक्स फ्री

10/22/2019 7:55:27 PM

मुंबईः बालीवुड फिल्म 'सांड की आंख' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि इसे उत्तर प्रदेश सरकार ने जीएसटी फ्री कर दिया है। यानि कि इस फिल्म पर अब किसी तरह का कोई टैक्स नही लगेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इस आशय को मंजूरी दी गई। 

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि फिल्म का अधिकांश हिस्सा यूपी में फिल्माया गया है।

महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली इस फिल्म में तापसी पन्नू,भूमि पेडनेकर,विनीत सिंह और प्रकाश झा ने भूमिका अदा की है।

फिल्म की कहानी चंद्रा तोमर (83) और उनकी ननद प्रकाशी (81) के जीवन पर आधारित है जिन्होने महिला उत्पीडन के खिलाफ 60 साल की उम्र में शूटिंग का प्रशिक्षण लिया और देश की अव्वल शूटर बनी।

 फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।

Pawan Insha