''शोरगुल'' में जिम्मी करेंगे राजनीति

6/20/2016 12:09:48 PM

मुंबई: बॉलीवुड और पंजाबी एक्टर जिम्मी शेरगिल की तीन फिल्में शोरगुल, मदारी और हैप्पी भाग जाएगी बैक टू बैक रिलीज होने जा रही है। इन फिल्मों में वह एक-दूसरे से कतई मेल न खाने वाले किरदार निभा रहे हैं। बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में लंबी पारी खेल रहे जिम्मी शेरगिल ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी फिल्मों में राजनीति का अहम रोल रहा है लेकिन विशुद्ध राजनीतिक रोल मैंने इक्का-दुक्का ही किए हैं। साहेब बीवी और गैंगस्टर के राजा साहब उस तरह से खालिस नेता नहीं हैं जैसा शुक्रवार को रिलीज होने वाली शोरगुल का पॉलीटिशन है। यह बहुत ही खतरनाक और जबरदस्त टाइप का है। उधर, मदारी में मैं बिल्कुल अलग हूं। एक मैच्योर्ड पुलिस अधिकारी। जबकि हैप्पी भाग जाएगी कॉमेडी है।

खतरनाक टाइप के पॉलीटीशियन के विवाद पर जिम्मी ने बताया कि अब तो यह सब क्लीयर हो गया है। एक हफ्ते इसकी वजह से मैं काफी परेशान रहा। विवादों की जिन्हें आदत होती है वे यह सब निपटा सकते हैं। मैं दूर रहता हूं इन चीजों से। हमने अपना स्पष्टिकरण दे दिया है कि जब कोई किसी पर बायोपिक बनाता है या रीयल लाइफ पर फिल्म होती है तो एनओसी वगैरह से ली जाती है। परंतु हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं था। यह भी नहीं कि पूरी फिल्म मेरे ऊपर आधारित हैं। फिल्म में कई हादसे हैं जो आपको कहीं-कहीं से प्रेरित लग सकते हैं, लेकिन वास्तव में यह एक लव स्टोरी है।