लवर बॉय की छवि के साथ मैं फिल्मी जगत में नहीं बने रह सकता था : जिमी शेरगिल

7/14/2016 1:04:28 PM

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल को ‘मोहबतें’ फिल्म से रोमांटिक अभिनेता के तौर पर पहचाना गया लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने अच्छे किदरारों को चुनने का फैसला किया ,क्योंकि उन्हें लगता है कि लवर बॉय का करियर बहुत लंबा नहीं होता है। ‘ट्रैफिक’ के 45 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि ‘राजा अवस्थी’ और ‘साहेब’ जैसी भूमिकाएं निभाने का फैसला कर वह फिल्म जगत में बने रह पाए।

उन्होंने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत गुलजार द्वारा निर्देश्ति फिल्म :‘माचिस’ से की थी। जिमी ने कहा, ‘‘ ‘माचिस’ से अभिनय की शुरूआत करने के बाद लोग मुझे क्लीन शेव में पहचान नहीं पाए। लेकिन फिर ‘मोहबतें’ आई। इससे मुझे बहुत सारा काम मिला। बहरहाल, मैं एेसा कुछ करना चाहता था कि जो मुझे अलग खड़ा करे। मैं लवर बॉय की छवि के साथ नहीं बने रह सकता था।’’ 

जिमी ने कहा, ‘‘ ‘हासिल’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘साहेब बीवी और गैंस्टर’ जैसी फिल्मों का चुनाव करना एक सचेत फैसला था। इसी वजह से में करीब 20 वर्षों तक बना रहा अन्यथा लवर बॉय कहीं खो जाता।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ निर्देशक दोबारा से मुझे लेते हैं क्योंकि उनमें से कई ने अपनी पहली फिल्म मेरे साथ ही की थी। हम दोस्त हैं और एक भावनात्मक लगाव है।’’