मूवी रिव्यू ''फोबिया''

5/27/2016 3:56:26 PM

मुंबई: डायरैक्टर पवन कृपलानी की फिल्म ''फोबिया'' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रैस राधिका आप्टे अौर एक्टर  सत्यदीप मिश्र मुख्य भूमिका में है। इससे पवन पहले कई थ्रिलर फिल्में बना चुके हैं जैसे ''रागिनी एमएमएस'' और ''डर एट द माल''। 

फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली महक यानी राधिका आप्टे जो एगोराफोबिया से पीड़ित है, उसके साथ एक रात को कुछ ऐसा हादसा हो जाता है कि वो खुद को एक कमरे में बंद कर लेती है। अलग-अलग समय में कई सारी चीजे एक साथ दिखाई देती हैं जिसे देखकर वो डरती रहती हैं, वो घर से निकलना भी बंद कर देती है। 

इस फोबिया के कारण उसका दोस्त शान यानी सत्यदीप मिश्र उसे एक नए अपार्टमैंट में शिफ्ट करता है लेकिन नए घर में भी कई सारी घटनाएं घटती रहती हैं जिसकी वजह से बहुत सारे उतार चढ़ाव सामने आते हैं, महक की हालत दिनो-दिन और बिगड़ती जाती है।  

यह एक अच्छी थ्रिलर फिल्म है। अगर आप अच्छी एक्टिंग और स्क्रिप्ट के कायल हैं तो यह फिल्म एक बार जरूर देख