दुर्गा अष्टमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें, कंजक पूजन के लिए दिखी कन्याओं की कमी

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 10:53 AM (IST)

रादौर( कुलदीप सैनी): दुर्गा अष्टमी को लेकर आज देशभर में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं रादौर में भी लोग अल सुबह ही मुख्य बाजार स्थित प्राचीन देवी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद स्थानीय लोगों ने घरों में कंजक पूजन किया, लेकिन आज कंजक पूजन पर कन्याओं की कमी भी साफ़ देखने को मिली।

स्थानीय रजनी शर्मा महिला ने कहा कि कंजक पूजन के लिए कन्याओं की कमी आज साफ़ देखने को मिली। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में कन्याओं को भी बेटों की तरह सम्मान नहीं मिलेगा तब तक इस प्रकार की दिक्क्त और बढ़ेगी। स्थानीय निवासी पीएस गुलाटी ने आज कन्याओं की कमी पर भावुक होते हुए कहा कि पीरों और पैगंबरों की इस धरती पर आज कन्याओं की कमी, से बहुत दुखी हूँ। उन्होंने कहा कि आज उन्हें घर में पांच कंजकों को पूजन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static