कोविड-19 को मात देकर मदद के लिए आगे आई जोया मोरानी, प्‍लाजमा थैरेपी के लिए किया ब्‍लड डोनेट

5/10/2020 12:05:39 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा हर तरह की संभव कोशिश की जा रही है। सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ देश की बड़ी हस्तियां इसमें अपना बखूबी योगदान दे रही हैं। इन दिनों देश में कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार की जा रही है। इसी बीच कोरोना वायरस को मात दे चुकी एक्ट्रेस जोया मोरानी डॉक्टरों की इस सहायता के लिए आगे आई हैं। जोया ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए ब्लड डोनेट किया है।

PunjabKesari
इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है और साथ ही रक्तदान करते हुए की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जोया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्लाज्मा थेरेपी के लिए आज मैने नायर अस्पताल में रक्तदान किया। यह बहुत ही अच्छा रहा। वहां की टीम काफी सहायक और केयरफुल थी। इतना ही नहीं इमर्जेंसी के लिए वहां एक जनरल फिजिशन भी मौजूद थे। सारे उपकरण नए और साफ थे।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Donated my blood today for the #plasmatherapy trials at #nairhospital .. it was fascinating !!! Always a silver lining i suppose ... the team there was so enthusiastic and careful. There was a general physician on standby just incase of emergency and the equipment brand new and safe !!! All #Covid19 recovered people can be a part of this trial , to help others covid patients recover ! Thank you Dr Jayanti Shastri and Dr Ramesh Waghmare for taking such good care of me .. hope this works 🤲🏽🤲🏽🤲🏽🤲🏽🤲🏽🤲🏽 #covidrecovery #IndiaFightsCorona They even gave me a certificate and 500 rs , Wont lie , i felt super cool today ☺️

A post shared by Zoa💫 (@zoamorani) on May 9, 2020 at 6:22am PDT

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'अभी तक जो भी लोग कोविड-19 से उभर चुके है, वो अपना रक्तदान कर सकते हैं। इससे दूसरे पीडित मरीजों की ठीक होने में सहायता मिलेगी, थैंक्यू।'

PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस ने रक्तदान मुंबई के नायर अस्पताल में किया है। इसके लिए उन्हें एक सर्टिफिकेट और 500 रुपये भी मिले हैं। बीते दिनों यानि अप्रैल में जोआ, उनके पिता करीम और बहन शाजिया में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उन्‍हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

PunjabKesari

कोरोना पॉजिटिव रह चुकीं जोया अब पूरी तरह से ठीक हैं और उन्‍होंने आगे आकर दूसरे मरीजों की मदद के लिए ये अच्छा कदम उठाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News