''भाईजान'' को लेकर जरीन खान का बड़ा बयान-''मैं सलमान और उनके भाइयों की पीठ पर बंदर नहीं बन सकती''

1/20/2022 12:50:27 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'वीर' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। फिल्म वीर में सलमान खान ने ही उन्हें पहला मौका दिया था, हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। वीर के बाद इस बात को लेकर हमेशा चर्चा रहती है कि जरीन का करियर बनाने में सलमान खान का हाथ है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सब चर्चाओं पर  अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


हाल ही में मीडिया से बातचीत में जरीन खान ने कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा अपने स्पेस में बहुत संतुष्ट रही हैं। इसलिए वह कभी किसी दौड़ का हिस्सा नहीं रही हैं, लेकिन उनका मानना है कि वह अभी काफी बदली हैं। वह यह भी मानती हैं कि जब तक आप ए-लिस्टर नहीं होंगे, लोग आपका इंतजार नहीं करेंगे।

सलमान खान के बारे में बात करते हुए जरीन खान ने कहा, 'बहुत से लोगों की अभी भी यह धारणा है कि सलमान खान मेरी मदद करते रहे हैं। मैं सलमान खान का शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि अगर मैं कभी इंडस्ट्री में नहीं आती अगर यह मेरे लिए नहीं होते तो। सलमान खान ने मुझे इंडस्ट्री में घुसने का मौका दिया, लेकिन मेरा संघर्ष तब शुरू हुआ जब मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनीं। उस समय मैं कुछ नहीं जानती थी।'


 
जरीन खान ने आगे कहा, 'सलमान खान बहुत की शानदार इंसान हैं, लेकिन वह बहुत बिजी रहते हैं। मैं हर छोटी बात के लिए सलमान और उनके भाइयों की पीठ पर बंदर नहीं बन सकती। आज तक बहुत से लोग सोचते हैं कि मैं जो भी काम करती हूं वह सलमान खान के जरिए होता है, जबकि यह सच नहीं है। सलमान एक दोस्त हैं और बस एक फोन कॉल दूर हैं लेकिन मैं उन्हें परेशान नहीं करती हूं। ऐसा करना मेरे संघर्ष, कड़ी मेहनत को कमजोर करता है।'


निजी लाइफ पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे पिताजी ने हमें छोड़ दिया था, इसलिए मैं ही थी जिसने अपने परिवार की आर्थिक रूप से देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। मेरे पास मेरी मदद करने या मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था। यह डराने वाला था। मैं डरी हुई थी और कई लोगों ने इसे अहंकार के रूप में लिया। कई बार ऐसा भी हुआ जब मैंने इंडस्ट्री में खुद को खोया हुआ महसूस किया। मैं अच्छा काम करना चाहती थी लेकिन मुझे अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने की अनुमति नहीं थी।'  

Content Writer

suman prajapati