सोशल मीडिया पर उठी अरेस्‍ट करने की मांग तो युविका चौधरी ने मांगी माफी, कहा- नहीं पता था शब्‍द का मतलब

5/25/2021 2:07:17 PM

मुंबई: एक्ट्रेस युविका चौधरी अचानक ही सुर्खियों में आ गई। उनके चर्चा में आने की वजह उनका वीडियो बना जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किया था। जैसी ही युविका का ये वीडियो वायरल हुआ लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग करनी शुरु कर दी। सोशल मीडिया पर सुबह से ही #ArrestYuvikaChoudhary ट्रेंड कर रहा है।

वहीं मामला बढ़ते देख अब युविका चौधरी ने माफी मांग ली है और कहा है कि उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था। उनका इरादा किसी की भावनाओं का ठेस पहुंचाने का नहीं था। युविका चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया।

 

 

उन्होंने लिखा-'मुझे उस शब्द का मतलब नहीं पता था जो मैंने अपने पिछले वीडियो ब्लॉग में यूज किया था। मैंने किसी को भी दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी और न ही कभी किसी को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा कर सकती हूं। मैं हर एक इंसान से माफी मांगती हूं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी समझेंगे। आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।'

वहीं युविका की इस पोस्ट पर प्रिंस ने कमेंट कर लिखा-'बेबी जो हुआ गलती से हुआ है। मैं आपके साथ हूं और आपने माफी भी मांग ली है। लव यू'

 बता दें कि युविका चौधरी ने हाल ही एक व्लॉग बनाया था। वीडियो में प्रिंस बाल कटवाते दिख रहे हैं। वहीं युविका उनके पीछे खड़ी हैं। वह कहती हैं- 'मैं जब भी व्लॉग बनाती हूं तो हमेशा भं**** की तरह खड़ी रहती हूं आके। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि अपने आप को ढंग से निखार सकूं। मुझे इतना बुरा लग रहा है और ये मुझे व्लॉग बनाने के लिए टाइम नहीं दे रहा है।'

युविका से पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम 'बबीता जी' (Babita ji) यानी मुनमुन दत्ता ने जब पिछले दिनों अपने एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया तो उनके खिलाफ हरियाणा में SC/ST ऐक्‍ट के तहत गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। अब सोशल मीडिया पर युविका चौधरी को आईपीसी की धारा 153A के गिरफ्तारी की मांग उठी थी। 
 

Content Writer

Smita Sharma