शादी के बाद पहली होली मनाने मथुरा पहुंची ''राजकुमारी मोहिना '', सासू मां के साथ लिया ''लट्ठमार होली'' का मजा

3/9/2020 10:52:54 AM

मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है ' फेम मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। मोहिना ने बीते साल 13 अक्तूबर को कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे  सुयश  संग शादी रचाई थी।

PunjabKesari

एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हुईं थीं। इसी बीच मोहिना का एक वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोहिना सासू मां के साथ बरसाने की लट्ठमार होली का मजा लेती दिखी। बता दें कि शादी के बाद मोहिना की यह पहली होली है।

PunjabKesari

पहली होली के मौके पर अदाकारा अपनी सासु मां के साथ मथुरा में पहुंची और यहां की इस अलग अंदाज वाली होली का मजा लेती दिखीं। सामने आए इस वीडियो में 'रीवा की राजकुमारी' गुलाल में रंगी हुई दिख रही है। इस दौरान वह बेहद खुश दिख रही हैं।

PunjabKesari

वीडियो शेयर कर मोहिना ने बताया कि वह पहली बार इस तरह की होली का मजा ले रही है। मोहिना के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है।


PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोहिना को आखिरी बार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखा गया था। इस सीरियल के अलावा वह रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी: एनी बडी कैन डांस' में नजर आई थीं। वहीं अब शादी के बाद मोहिना ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है।

 

View this post on Instagram

Didn’t know something like this existed - Women beating up men with their sticks to remove their frustration (of course it’s not violent... it’s all in good humour) !!! ~ The Quint : Lathmar, a unique form of celebration, is marked in villages of Nandgaon and Barsana in Uttar Pradesh, where women beat up men using long wooden sticks called ‘lath’. Lathmar Holi is celebrated a week before Holi. Legend has it that Lord Krishna had visited Barsana, Radha’s birthplace, to try and woo her. He, however, was chased out by women wielding sticks. This tradition is still followed. Scores of men dressed as Kanhas visit Barsana, where they sing songs and recreate the legend. The women, then, chase them out with sticks. ~ @thequint #mathura #holi #mathurakiholi #lathmarholi #lathmaarholi #color #colorful #coloursofindia #coloursofholi

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News