दर्द: 10 महीने से घर पर बैठे हैं ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' के ''दद्दा जी'', बोले-''ना काम है ना पैसा''

5/31/2021 2:22:57 PM

मुंबई: कोरोना महामारी ने आम लोगों से लेकर कई फिल्म और स्टार्स की जिंदगियों पर भी असर डाला है। लाॅकडाउन की वजह से शूटिंग होने के कारण उनकी रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना काल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सीनियर एक्टर्स घर पर खाली बैठे हैं और इस इंतजार में हैं कि कब हालात सामान्य हों और वो काम पर लौट सकें।

PunjabKesari

ऐसा ही कुछ हाल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के 'दद्दा जी' यानि एक्टर एक्टर संजय गांधी का है। कोरोना काल में वह मुश्किल से समय गुजार रहे हैं। उनके पास न तो काम है और न ही पैसा। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा-'कई सारे एक्टर्स घर पर खाली बैठे हैं और बेरोजगार हैं। काम की बहुत भारी कमी है और जो रोल मिल रहे हैं, उनके लिए बहुत ही कम पैसे दिए जा रहे हैं। इस वक्त इंडस्ट्री का मूड बहुत ही लो है। आप सिर्फ इसी उम्मीद में हैं कि एक दिन सारी चीजें सुधर जाएंगी।'

PunjabKesari

संजय गांधी ने आगे कहा- 'हर रोज मैं कोरोना के कारण किसी न किसी की मौत की खबर सुनता हूं। लोग बहुत दुख झेल रहे हैं। मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं पर मजबूर हूं। मैं अमीर नहीं हूं और फिलहाल आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है क्योंकि मैंने जुलाई 2020 में 'नागिन 4' के बाद से एक्टिंग नहीं की है।

PunjabKesari

'नागिन 4' मेरा आखिरी सीरियल था। मैं किराए के घर में रहता हूं। महीने के खर्चे हैं। पर न तो काम है, न पैसा और न ही कोई फ्यूचर प्लान।' कोरोना और उसके खतरे को देखते हुए संजय गांधी ने कहा- 'मैं ठीक हूं पर कल क्या हो, इसकी कोई गारंटी नहीं है। काम के लिए तो बाहर जाना ही होगा, जोकि रिस्की है। करें तो क्या करें।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News