नहीं बनेगी ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' पर वेब सीरीज! राइटर बोले-''गुलाब, गुलाब की ही तरह सही, इसे छेड़ना गलत''

2/17/2022 3:03:00 PM

मुंबई: पाॅपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी का पसंदीदा टीवी सीरियल है। ये लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। 14 साल से टीवी इतिहास में अब तक का सबसे लंबा चलने वाला एकमात्र सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने मैक्सिमम एपिसोड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुका है।शो से जोड़ा हर किरदार  चाहे जेठालाल (दिलीप जोशी) हो या फिर दयाबेन (दिशा वकानी) ने लोगों के दिलों गहरी छाप छोड़ी।  

इस बीच इस सीरियल के राइटर अब्बास हीरापुरवाला ने एक बड़ा खुलासा किया।ये खुलासा दयाबेन की वापसी को लेकर नहीं बल्कि शो के वेब सीरीज वर्जन को लेकर है। शो को लेकर राइटर अब्बास हीरापुरवाला ने 'स्क्रीन राइटर एसोसिएशन' (SWA) अवॉर्ड के ज्यूरी प्रेस मीट के दौरान बड़ी बात कही है।

जब 'तारक मेहता... जैसे बड़े सीरियल को वेब सीरीज की दुनिया में लाने की बात पूछी तो राइटर अब्बास हीरापुरवाला ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को वेब सीरीज की शक्ल में परोसा जाएगा क्योंकि इतने बड़े सीरियल को इस फॉर्म में हम ज्यादा दिखा नहीं पाएंगे। वैसे भी वेब सीरीज और सीरियल्स की ऑडियंस अलग-अलग होती है। इसलिए जो जहां है वहीं वो बेहतर है। गुलाब, गुलाब की ही तरह हो, इसे छेड़ना सही नहीं है। ऐसे मुझे नहीं लगता कि कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल वेब सीरीज की शक्ल में आएगा।'


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल का पहला ऐपिसोड 28 जुलाई 2008 को टेलिकास्ट हुआ था। अब तक इसके 3 हजार 382 एपिसोड आ चुके हैं।

 

 

Content Writer

Smita Sharma