प्रमोशन के लिए लंदन पहुंची शहनाज गिल! उदास चेहरे पर हंसी का पर्दा देख फैंस बोले-''दुनिया की सबसे मजबूत महिला''
10/10/2021 8:38:22 AM

मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना कैफ' यानि बिग बाॅस 13 फेम शहनाज गिल की जिंदगी में उस समय तूफान आया जब उनके रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक निधन हो गया। जिस सिद्धार्थ को शहनाज अपनी पूरी दुनिया मानती थी उनके यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद एक्ट्रेस की हंसती खेलती जिंदगी बिखर सी गई।
वह सिद्धार्थ के निधन के बाद इस कदर टूटी कि उन्होंने हर प्लेटफ्राॅम से दूरी बना ली इतना ही नहीं जब उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म 'हौंसला' रख का ट्रेलर रिलीज हुआ तब भी उनकी तरफ से कोई पोस्ट नहीं आया। वहीं अब सिद्धार्थ के निधन के 1 महीने बाद शहनाज गिल आखिरकार काम फिर से शुरू कर दिया है। अब शहनाज गिल अपनी नॉर्मल लाइफ में वापसी कर रही हैं।
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस लंदन में दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'होंसला रख' का प्रमोशन कर रही हैं। अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने के लिए बिग बॉस 13 स्टार 7 अक्टूबर को लंदन चली गई थीं। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आईं।
वीडियोज और तस्वीरों में वैसे तो शहनाज हंसती हुईं दिख रही हैं। लेकिन उनके चेहरे से वो नूर गायब दिख रहा है।
शहनाज मुस्कुराने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनकी आंखों में छुपे दर्द वीडियो और तस्वीरों के जरिए उनके फैंस महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि फैंस हर पल शहनाज को हौंसला रखने की बात कह रहे हैं। देखें फैंस के कमेंट....
शहनाज का दिलजीत संग एक और वीडियो सामने आय़ा है। शहनाज गिल ने इस दौरान एंकल-लेंथ बूट्स के साथ एक खूबसूरत पोल्का डॉट ड्रेस पहनी, जो कि उनपर काफी सूट कर रही हैं।
इससे पहले भी दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में दिलजीत दोसांझ फिल्म के एक सीन को इनऐक्ट कर रहे हैं। इतने में शहनाज गिल वहां आती हैं और उन्हें टेडी बीयर से मारने लगती हैं। वीडियो के अंत में शहनाज गिल को सोनम बाजवा के साथ हंसते-मुस्कुराते भी देखा जाता है।
This particular part..the way she smiled and then 😭❤️
— 𝐓𝐚𝐤𝐞 𝐢𝐭 𝐞𝐚𝐬𝐲 𝐤𝐫𝐢𝐬𝐡𝐧𝐚👺•SSS• (@Crystal_Krish4r) October 9, 2021
Sorry but I couldn't control 🙂#ShehnaazGill pic.twitter.com/xVU32m11K1
गौरतलब है कि बीती 2 सिंतबर 2021 को कार्डियक अरेस्ट के कारण 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था। इसके बाद से ही शहनाज गिल सोशल मीडिया से भी गायब हैं।आखिरी बार अंतिम संस्कार के वक्त शहनाज को बहुत बुरी हालत में देखा गया था। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात 'बिग बॉस 13' के दौरान हुई थीं। दोनों की नोक-झोंक, प्यार, मस्ती फैंस को इस कदर भायी कि दोनों सिडनाज नाम से फेमस हो गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राघव चड्ढा के रिश्ते को AAP Party ने भी दे दी क्लीन चिट ! लोग बोले- बधाई हो परिणीति बनने वाली है MLA

Recommended News

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न