ओडिशा की कलिंग सेना ने दी शाहरुख को धमकी, कहा- यहां आए तो होगा तेरा मुंह काला

11/24/2018 11:35:41 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ओडिशा के कलिंग सेना नाम के एक स्थानीय संगठन ने धमकी दी है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर शाहरुख अगले सप्ताह यहां होने वाले वर्ल्ड कप हॉकी में आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उनके मुंह पर स्याही फेंकी जाएगी।  

PunjabKesari

कलिंग सेना के मुखिया हेमंत रथ ने कहा कि शाहरुख खान ने आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अशोका’ में ओडिशा और यहां के लोगों का अपमान किया था। इसके लिए उन्होंने माफी भी नहीं मांगी थी। संगठन में इस मामले के बाद 1 नवंबर को पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी।

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म "अशोका" का ओडिशा में उस वक्त भारी विरोध किया गया था। वहीं 1 हफ्ते बाद ही फिल्म को सिनेमा हॉल से हटा लिया गया था।

PunjabKesari

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किंग खान को यहां आने के लिए आमंत्रित किया है। हॉकी वर्ल्ड कप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा।

PunjabKesari

बता दें कि शाहरुख खान हॉकी वर्ल्ड कप के ऑफिशियल एंथम सॉन्ग में नजर आ रहे हैं। फिलहाल अभी इस मामले पर किंग खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Neha


Recommended News

Related News