क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ ने अकादमी से दिया इस्तीफा, बोले- ''मैं अपनी हरकत के लिए हर तरह का परिणाम स्वीकार करने को तैयार हूं''

4/2/2022 10:35:14 AM

मुंबई. 94वां ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ चर्चा में आ गए थे। एक्टर ने ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद अकादमी विल स्मिथ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने वाली थी। हालांकि कार्रवाई से पहले ही एक्टर ने अकादमी से इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर विल स्मिथ ने एक बयान भी जारी किया है।


विल स्मिथ ने कहा- 'मैं अपनी हरकत के लिए हर तरह का परिणाम स्वीकार करने को तैयार हूं। 94वें ऑस्कर्स में मैंने जो भी किया, वो शर्मनाक था, हैरान कर देने वाला था। जिन लोगों को मैंने दर्द दिया है, वो लिस्ट काफी लंबी है। उसमें क्रिस शामिल हैं, उनका परिवार शामिल है। मेरे कई दोस्त शामिल हैं। मुझे इस बात का अहसास है कि मैंने अकादमी के विश्वास को चोट पहुंचाई है। मेरी वजह से दूसरे विजेताओं को जश्न मनाने का मौका नहीं मिला।'


विल स्मिथ ने आगे कहा- 'मैं एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और बोर्ड मुझे जो भी सजा देना चाहती है, वह दे सकती है, मैं उसे स्वीकार करूंगा।' बता दें कॉमेडियन क्रिस रॉक लॉस एंजिल्स में आयोजित हुए ऑस्कर पुरस्कार को होस्ट कर रहे थे। क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जड़ा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। हंसी- मजाक से शुरू हुआ यह मामला धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि स्मिथ ने मंच पर जाकर क्रिस को थप्पड़ मार दिया। वहीं बाद में क्रिस ने इस हरकत के लिए माफी भी मांगी। 

Content Writer

Parminder Kaur