जैकी भगनानी समेत 9 बड़े स्टार्स पर इस माॅडल ने लगाए थे बलात्कार के आरोप, अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकी

7/13/2021 9:30:57 AM

मुंबई: बी-टाउन से आए दिन महिलाओं पर किए जाने वाले अत्याचारों को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। कभी किसी स्टार पर उसकी पत्नी मारपीट के आरोप लगा रही है तो कभी किसी स्टार की लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोपों की खबर सामने आ रही हैं।लगातार आने वाली  खबरें इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच एक बार फिर ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

PunjabKesari

दरअअल, बीते दिनों मुंबई में रहने वाली मॉडल अपर्णा ने बॉलीवुड के 9 बड़े स्टार्स के खिलाफ उनके साथ बलात्कार और शोषण करने की एफआईआर मुंबई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। वहीं अब  महिला ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि  एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाए कोई एक्शन नहीं लिया और अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। महिला का कहना है कि अगर केस की सुनवाई होने से पहले उसके साथ कोई भी घटना होती है तो वो लोग ही इसके जिम्मेदार होंगे।

PunjabKesari

 

28 वर्षीय मॉडल  महिला ने कहा-'आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। मैंने सैकड़ों फर्जी खातों को ब्लॉक कर दिया है और कईयों को रिपोर्ट भी किया है। पीड़िता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी दी है कि उसे धमकी देने वाले आरोपियों के कुछ अकाउंट @bitchurdead887 @bulletzngunzz जैसे धमकी भरे नामों से हैं।'

PunjabKesari

महिला ने आगे कहा-'मुझे अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना पड़ा और 2 साल तक इंस्टाग्राम से दूर रही लेकिन इन लोगों ने गैंगस्टाकिंग करना नहीं छोड़ी। मैंने जांच अधिकारी को इन हाई प्रोफाइल पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भेजी जा रही जान से मारने की धमकी के बारे में बताया। उन्होंने मुझे नया केस दर्ज कराने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। मैं वहां इसलिए नहीं गई क्योंकि पहला केस दर्ज करने में मुझे हफ्तों लग गए और अब तक किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by अपर्णा: ♾ вє thє chαngє (@apernahofficial)

 

पीड़िता ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा-'इन आरोपियों के अलावा मेरा कोई और दुश्मन नहीं है। एक आरोपी अनिर्बान ब्लाह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए सत्र अदालत में भी याचिका दायर की थी जिसे 5 जुलाई 2021 को खारिज कर दिया गया था। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। मुझे नहीं पता है कि केस किस दिशा में केस जा रहा है'।' 

PunjabKesari

वहीं इस मामले पर  बांद्रा पुलिस के सहायक पुलिस निरिक्षक और केस के जांच अधिकारी सागर निकमने ने कहा-'अनिर्बान ब्लाह की जमानत सिर्फ इसलिए खारिज कर दी गई क्योंकि पुलिस ने आरोपियों के आवेदन पर आपत्ति जताई थी। हम आरोपी को पकड़ने से पहले सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं'।'


PunjabKesari

बता दें कि मॉडल अपर्णा ने 12 अप्रैल 2021 को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये आरोप लगाया था कि एक प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान उनका शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया गया था।

PunjabKesari

महिला ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था और 26 मई को एफआईआर रजिस्टर की गई थी। महिला ने एक्टर जैकी भगनानी, फोटोग्राफर कॉलस्टन जूलियन, टैलेंट मैनजमेंट कंपनी क्वान एंटरटेनमेंट के संस्थापक अनिर्बान ब्लाह, अजीत ठाकुर, शील गुप्ता, निखिल कामत, विष्णु इंदुरी और टी सीरीज के कृष्ण कुमार पर रेप और शोषण करने का आरोप लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News