आज सौतेली मां से बेहद प्यार करने वाले सलमान कभी नहीं करते थे हेलन को पसंद,कहा था-''मुझे गुस्सा आता था जब वो पापा..

11/22/2021 11:38:25 AM

मुंबई: पहली पत्नी के होते हुए भी किसी और के साथ शादी कर लेना बच्चे को पिता से नफरत करने पर मजबूर कर देता है। चाहे उसकी उम्र जो भी हो लेकिन एक बच्चा अपनी मां को देख इसे महसूस कर सकता है कि उसकी मां के साथ गलत हुआ है। एक स्टडी के मुताबिक पैरंट्स के तलाक लेने के बाद मूव ऑन करने पर भी बच्चों को सहज होने में परेशानी होती है और वे माता-पिता के नए साथी को स्वीकार नहीं कर पाते हैं।

ये रिश्ता क्या रूप लेता है, इसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ बाॅलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान के साथ हुआ। जब उनके पिता सलीम खान ने 1981 में बाॅलीवुड की पहली आइटम गर्ल यानि हेलन से शादी की।  उनकी शादी से सलीम खान की पहली पत्नी सलमा को काफी झटका लगा था। खुद सलमान खान भी अपनी मां को दुखी देख काफी परेशान हो गए थे।

इसका खुलासा सलमान ने 1990 में एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने कहा-'मेरी मां मेरे लिए सब कुछ हैं और मुझे नहीं लगता कि इसके लिए मुझे कोई भी वजह चाहिए। हमारी बहुत अच्छी बनती हैं क्योंकि मैं मम्माज बॉय हूं। मैं उन्हें दुखी नहीं देख सकता हूं, लेकिन तब उन्हें ठेस पहुंची थी, जब मेरे पापा ने दूसरी शादी की थी। मुझे गुस्सा आता था, जब वो पापा के घर आने का इंतजार करती थीं।'

सलमान ने आगे कहा था-'धीरे- धीरे मां ने इसे अपनाना शुरू कर दिया। पापा ने हमें समझाया कि वो मां को बहुत प्यार करते हैं और हमेशा हम सभी के साथ रहेंगे।

मैं उस वक्त करीब 10 साल का था और मुझे वक्त लगा हेलन आंटी को अपनाने के लिए, लेकिन आज वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हमारी फैमिली एक बंद मुट्ठी की तरह है। हम सभी जानते हैं कि अगर हम में से किसी को भी, किसी की भी जरूरत होगी तो हम सभी मौजूद रहेंगे।'

वहीं हेलन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान से शादी पर अपनी बात कही थी। हेलन ने कहा था- 'इस बात का मुझे शुरू में गिल्ट रहता था कि सलीम खान शादीशुदा हैं लेकिन सलीम इंडस्ट्री के बाकी आदमियों से अलग थे। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं, और मुझे एक्सप्लॉइट किए बिना उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी।'

Content Writer

Smita Sharma