जब प्रियंका चोपड़ा के एक्स मैनेजर प्रकाश जाजू ने अक्षय को बताया था सेल्फिश इंसान, कहा- ''च *** या जैसे दिन भर पैसा-पैसा करता रहता है''
1/10/2022 3:14:20 PM

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा स्टार्स हैं। इन दोनों ही स्टार्स को स्लिवर स्क्रीन पर देखना हर किसी को अच्छा लगता है। दोनों ने लगभग पांच फिल्मों में एक साथ काम किया है लेकिन तनाव तब पैदा हुआ जब प्रियंका के एक्स मैनेजर प्रकाश झा ने खिलाड़ी कुमार को लेकर कई ट्वीट किए।
प्रियंका चोपड़ा के एक्स मैनेजर प्रकाश जाजू ने ट्वीट पर अक्षय कुमार को स्वार्थी व्यक्ति कहा ता। इतना ही नहीं उन्होंने सुपरस्टार को लालची इंसान का टैग देते हुए कहा था वे कभी भी किसी निर्माताओं की मदद तक नहीं करते, जबकि इन्होंने ही फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर बनाने में काफी मदद की है।
प्रकाश जाजू ने ट्वीट कर लिखा था- 'मैं फिलहाल 4 पेग डाउन हूं। इस वजह से मैं झूठ बिल्कुल नहीं बोलूंगा… मैं अपने करियर के इन 35 सालों में अब तक एक ही सबसे बड़ा सेल्फिश इंसान को पाया हूं और वह कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार है… अक्षय का एकमात्र आदर्श केवल पैसे कमाना।' प्रकाश जाजू यहीं नहीं रुके उन्होंने अक्षय कुमार को कई अपशब्द भी कहे।
प्रकाश जाजू अक्षय कुमार के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करते हुए कहा-'वह एक नंबर का च *** या है जिसे केवल पैसे पैसे कमाने ही आता है… क्या वह मरने के बाद भी पैसे अपने साथ लेकर ऊपर जाएगा… हालांकि उन्हें तो निर्माताओं की हेल्प करनी चाहिए, जिन्होंने खासकर उसके बुरे समय में उनका साथ दिया था।'हालांकि फिलहाल प्रियंका चोपड़ा के पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है।
अक्षय कुमार के अलावा प्रकाश जाजू ने निर्माता प्रकाश नाडियाडवाला को भी ट्वीट के जरिए काफी अपशब्द कहा। उन्होंने अपनी ट्वीट में प्रकाश नाडियाडवाला को कहा-'आईएसआई साजिद नाडियाडवाला अपने उस्तादों के जरिए पूरे बॉलीवुड को नियंत्रित कर रहा है। इतना ही नहीं उसने यह भी लिखा कि माजिद मेनन का इस्तेमाल करके साजिद नाडियावाला आईएसआई से धन लेने की समस्या से खुद को बाहर निकालने के लिए लड़कियों की आपूर्ति कर रहा है इसलिए कृपया इस को ट्रैक करें।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

दिल्लीः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन