मुस्लिम नहीं तो क्या, नमाज पढ़नी जरूरी...जब छोटी बच्ची ने 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस को दी ये नसीहत, बात सुन हिल गई थी पल्लवी जोशी

3/16/2022 12:56:59 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। न सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि पूरे देश में भी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है। हालांकि इस फिल्म को बनाने के दौरान कलाकारों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' में जेएनयू प्रोफेसर राधिका मेनन का किरदार निभा रही पल्लवी जोशी ने मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कश्मीर में अपने साथ घटे हुए उस वाक्य के बारे में बताया, जिसने उनके होश उड़ा दिए थे।


पल्लवी ने बताया, 'एक दिन एक 4-5 साल की बच्ची मेरे पास आई और मौज-मस्ती के बाद उसने मुझसे पूछा कि मैं कब नमाज के लिए जा रही हूं। मैंने कहा कि मैं नमाज नहीं पढ़ती क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। बच्ची ने मुझे कुछ ऐसा बताया जिसने मुझे चौंका दिया। उसने मुझसे कहा, 'तो क्या... आपको नमाज पढ़नी चाहिए क्योंकि यह जरूरी है।' मैं चौंक गई क्योंकि छोटी बच्ची को यह नहीं पता था कि अन्य धर्म भी हैं। सोचो वहां किस तरह का कट्टरपंथ हो रहा है। यह बहुत खतरनाक है।'


इससे पहले पल्लवी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके और पति विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ कश्मीर में फतवा जारी कर दिया गया था। उस वक्त वो फिल्म के आखिरी सीन की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन ये बात उन्होंने कास्ट और क्रू को नहीं बताई थी ताकि किसी का फोकस न भटके जाए। 

Content Writer

suman prajapati