Viral Video:मंगेतर की पहली शादी में हंसिका मोटवानी ने खूब मचाया था धमाल, दुल्हनिया ने एक्ट्रेस पर खनकाए थे कलीरे
11/4/2022 2:01:52 PM

मुंबई: 'शका लका बूम बूम' से बतौर चाइल्ड अर्टिस्ट अपना करियर शुरू करू करने वाली हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हंसिका 4 दिसंबर को बिजनेसमैन Sohail Kathuria संग जयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने जा रही हैं।
बुधवार को हंसिका ने अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की थीं। सोहेल खतुरिया ने घुटनों के बल बैठकर पेरिस में अपनी लेडी लव को प्रपोज किया। कपल की शादी की खबरों के बीच हंसिका के होनेवाले हसबैंड की पहली शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हंसिका भी उनकी पूरी शादी को इंजॉय करती दिख रही हैं।
सोहेल की पहली शादी का वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है जिसमें प्री वेडिंग फंक्शंस से लेकर वेडिंग तक में हर जगह हंसिका मोटवानी नजर आ रही हैं।
वीडियो देखकर लोग इस बात से हैरान हैं कि अपने मंगेतर की शादी में हंसिका ने कितना एंजॉय किया था। इतना ही नहीं कलीरे वाली रस्मों के दौरान दुल्हन के हाथ से जो कलीरे का टुकड़ा गिरता है वह हंसिका के पीछे ही गिरता दिख रहा है।
रिंकी बजाज के साथ सात फेरे ले चुके सोहेल की यह दूसरी शादी है। सोहेल कथुरिया मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका के होने वाले हसबैंड सोहेल कथूरिया ने साल 2016 में रिंकी नाम की एक लड़की से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इस शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कुछ फ्रेंड्स भी मौजूद थे जिसमें से एक हंसिका भी थीं।
सोहेल टेक्सटाइल के बिजनेस से भी शुरू हैं, जो 1985 से गारमेंट्स का एक्सपोर्ट करते आ रहे हैं।
हंसिका 4 दिसंबर को जयपुर में सोहेल संग राजस्थान के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में सात फेरे लेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
केएल राहुल बोले - पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों को रखने की चाहत, लेकिन पता नहीं पिच का मिजाज कैसा होगा
