नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने को अक्षय ने बताया पैसों की बर्बादी, वायरल हुआ 6 साल पुराना वीडियो

10/21/2020 11:35:50 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर भी निशाने पर हैं। दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार ने आसिफ नाम का किरदार निभाया है, जो हिंदू लड़की प्रिया (कियारा आडवाणी) से शादी करना चाहता है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी लोग फिल्मों को ना देखने का फैसला कर रहे हैं। इसी बीच नवरात्रि के बीच सोशल मीडिया पर बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में अक्षय कहते हैं-'पहले मैं हर छह महीने में वैष्णो देवी जाता था। फिर मुझे अहसास हुआ कि होटल, बॉडीगार्ड जैसे तामझाम के चलते एक बार वैष्णो देवी जाने में 2-3 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं।

अब जब भी मेरा मन वैष्णो देवी के दर्शन करने का होता है, मैं उतना पैसा जरूरतमंदों को दे देता हूं। मुझे लगता है कि दर्शन हो गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अक्षय एक बार पिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।'

 

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-'अरे भाई लोगों सुन लो अब सिनेमाघर भी जाने की जरूरत नहीं भाई सहाब ही बोल दिए फालतू खर्चा नहीं krna चाहिए अक्षय काका जी तुम्हें मंदिर मे माता जी ने क्या खुद बुलाया क्या फालतू की बाते मत किया करो काका।'


6 साल पुराना इंटरव्यू

 Times of India की वेबसाइट पर अक्षय कुमार का 6 साल पुराना वह इंटरव्यू हमें मिला। जिसमें उन्होंने वैष्णो देवी जाने की बजाए गरीबों को पैसे देने की बात कही है। खास बात यह है कि अक्षय ने इसी इंटरव्यू में उनके और उनके परिवार के वैष्णो देवी पर अटूट विश्वास का भी खुलासा किया अक्षय का मानना है कि वैष्णो देवी ने उन्हें कई मुसीबतों से बचाया है। 

 

Smita Sharma