दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में माइकल जैक्सन का बनेगा पुतला

9/15/2017 3:11:22 PM

मुंबई: किंग ऑफ पॉप रह चुके दिवंगत डांसर माइकल जैक्सन का मोम का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि राजधानी की रीगल बिल्डिंग में बनने जा रहे इस संग्रहालय में और भी प्रसिद्ध हस्तियों के पुतले नजर आएंगे। संग्रहालय में माइकल जैक्सन के अलावा मनोरंजन जगत से जस्टिन बीबर और मर्लिन मुनरो के पुतले भी लगेंगे. इसके अलावा खेल जगत के डेविड बैकहम, लियोनल मेसी का नाम भी उन अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में शामिल हो गया है, जिनकी मोम की प्रतिमाएं दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्राहलय में नजर आएंगी।

PunjabKesari

मर्लिन एंटरटेनमैंट्स इंडिया के निदेशक अंशुल जैन ने कहा, 'भारत में इन हॉलीवुड एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के काफी प्रशंसक हैं। यहां तुसाद संग्रहालय में नजर आने वाली हस्तियों की सूची में एंजेलिना जॉली, स्कारलेट जोहानसन, निकोल किडमैन, लेडी गागा, जेनिफर लोपेज, केट विंस्लेट, बयोंसे और किम करदाशियां का नाम भी शामिल हैं।

PunjabKesari

बता दें कि भारत में इस तरह का यह पहला संग्रहालय है। इसमें इतिहास से जुड़ी हस्तियों, खेल जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड तथा मनोरंजन जगत के सितारों की मोम से निर्मित अनुकृतियां प्रशंसकों के लिए लगाई जांएगी।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News