#Warriors4SSR: एक बार फिर पूरी दुनिया ने लगाई सुशांत के लिए न्याय की गुहार, ब्लैक कपड़ा बांध किया प्रोटैस्ट

8/8/2020 10:09:44 AM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीना का समय बीत गया है। अब इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया। वहीं शुक्रवार को सीबीआई ने बिहार पुलिस से इस केस जुड़े सबूत हासिल कर लिया। इसके साथ ही 7 अगस्त को सुशांत के चाहने वालों ने ऑनलाइन प्रोटेस्ट किया। ये ऑनलाइन प्रोटेस्ट पहले से अलग था। इस प्रोटैस्ट में लोग काले कपड़े का इस्तेमाल करते दिखेंगे। #Warriors4SSR के साथ किया जा रहा ये प्रदर्शन 7 अगस्त 8 बजे शुरू हुआ। इस प्रोटेस्ट को वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने लीड किया। इस प्रोटैस्ट की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। आइए डालते हैं सोशल साइट पर वायरल हुईं इन तस्वीरों पर एक नजर......

 

 

 

बता दें कि इससे पहले सुशांत के लिए पहला ऑनलाइन प्रदर्शन 22 जुलाई को किया गया था। जिसमें लाखों लोगों ने सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए मोमबत्ती और दीये जलाए थे। इस प्रोटैस्ट में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से लेकर कई स्टार्स ने हिस्सा लिया था। 

सुशांत केस की बात करें तो कल इस केस की मुख्य आरोपित एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती सीए रितेश शाह और सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में घंटो बैठकर पूछताछ की। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि ईडी दफ्तर में रिया ने अपने ऊपर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के इल्जामों को तो नकारा ही साथ ही उन्होंने सुशांत के परिवार पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं।
 

 

View this post on Instagram

Ye sachai ki ladai hai ye jeetni hai jeet k hy rahenge Justice mangna nai cheen na hai ❤️❤️❤️#warriors4ssr #sushantsinghrajput #justiceforsushant

A post shared by Manik|Fitness|Influencer (@manik_marria) on

Smita Sharma