दिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने फिर बयां किया अपना दर्द, बोलीं-'शादी के 17 में मैंने जो कुछ सहा वो...

12/1/2020 10:19:05 AM

मुंबई: दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की वाइफ कमालरुख ने बीते दिनों की हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि  'इंटररिलीजन मैरिज' की वजह से किस तरह उनके ससुराल वालों ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए परेशान किया।  कमालरुख ने लिखा- वाजिद के देहांत के बाद उनके परिवार वाले जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कह रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर कमालरुख ने अपने दर्द का जिक्र किया है जो वह 17 साल से झेल रही हैं।

हाल ही एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कमालरुख ने कहा- मैं अपने बच्चों के लिए पिता और मां दोनों हूं और व्यावहारिक मामलों में हमेशा से रही हूं।मेरी बेटी 16 साल की है और मेरा बेटा 9 साल का है। मुझे उनकी एजुकेशन और लाइफ को ठीक ढंग से चलाने के लिए भुगतान करना होगा। मैं हाइपोथैरेपिस्ट के रूप में काम करती हूं और हमारी कमाई का प्राथमिक स्रोत वाजिद का समर्थन रहा है।' 

 

कमालरुख ने आगे कहा- 'मेरे बच्चों से अधिकार उन लोगों द्वारा छीना जा रहा है जिन्होंने पिछले 7-8 सालों से मेरे या मेरे बच्चों के साथ संपर्क भी नहीं किया। ऐसे में मुझे हर तरह से  लड़ने की जरूरत है। इन सभी बातों का खुलासा मैंने न्याय की उम्मीद में किया। मैंने अपनी शादी के 17 सालों में जो दर्द झेला है वैसा दर्द किसी भी महिला को नहीं झेलना चाहिए।'

लव जिहाद के सवाल पर दिवंगत की पत्नी ने कहा- 'वाजिद के परिवार ने हमेशा से कहा कि हमारे बच्चे नाजायज हैं क्योंकि हमारी शादी मुस्लिम कानून के अनुसार नहीं हुई थी। उनकी मां मेरी उपस्थिति में भी वाजिद को दोबारा शादी करने के लिए कहती थीं, जिसे वह करने के लिए सहमत नहीं थे। उनके परिवार का व्यवहार हमेशा से मेरे प्रति असम्मानजनक रहा है।'

वाजिद खान की पत्नी ने कहा-'वह दूसरों का नजरिया समझने के लिए तैयार नहीं हुए। वह (वाजिद खान) एक पति के रूप में मेरी तरफ से कभी खड़े नहीं रहे। उन लोगों की एक और डराने वाली रणनीति थी कि अगर मैं धर्म परिवर्तन नहीं करती तो वाजिद तलाक की अर्जी दाखिल करते। हलांकि हमने तलाक नहीं लिया क्योंकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया था।'

बता दें कि हाल ही में वाजिद खान की पत्नी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा। कमालरुख खान ने लिखा था- 'मेरा नाम कमालरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं। उनसे शादी करने से पहले मैं उनके साथ 10 साल के रिश्ते में थी। मैं पारसी हूं और वह मुसलमान थे। हमने विशेष विवाह अधिनियम के तहत ही शादी की। यही कारण है कि लव जिहाद बिल की बहस के बीच यह बात बहुत दिलचस्प है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamalrukh Kahn (@kamalrukhkhan)

 

 

मेरी परवरिश ऐसे पारसी परिवार में हुई है जहां सभी लोग पढ़े-लिखे और खुलकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कह सकते हैं हालांकि, शादी के बाद यही स्वतंत्रता, शिक्षा और लोकतांत्रिक मूल्य प्रणाली मेरे पति के परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई थी। उन्होंने पढ़ी-लिखी और आजाद महिला को स्वीकार नहीं किया और धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। मैं हर धर्म का पूरा सम्मान करती हूं,लेकिन इस्लाम में परिवर्तित होने के मेरे प्रतिरोध ने मेरे और मेरे पति के बीच की दूरियां ला दी। यहां तक कि इतना मुश्किल हो गया था कि हमारे पति-पत्नी के रिश्ते तक खराब हो गए।'

Smita Sharma