अनुराग कश्यप की 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर में न भेजे जाने राय पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले-तुम पॉलिटिकल गेम खेल रहे हो

8/23/2022 1:41:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी सुपरहिट मूूवी 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी 'द कश्मीर फाइल्स' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यही वजह है कि यह फिल्म इतनी चर्चा में रही। पिछले दिनों डायरेक्टर अनुराग कश्यप और कैनेडियन फिल्ममेकर डिलन मोहन ग्रे ने कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर्स में नहीं भेजा जाना चाहिए। अब हाल ही में इन सब मुद्दों पर विवेक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

 

'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर्स में नहीं भेजे जाने की सलाह पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'मैं अनुराग कश्यप से कहना चाहता हूं कि या तो तुम बहुत दुष्ट इंसान हो जो निजी तौर पर मुझसे नफरत करता है या फिर तुम्हारा कोई पॉलिटिकल अजेंडा है। किसी फिल्म के ऑस्कर में जाने की सोचना ठीक है। मुझे लगता है कि 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' को ऑस्कर में जाना चाहिए। लेकिन किसी ने ऐसा तो नहीं बोला कि इस खास फिल्म को ऑस्कर में नहीं जाना चाहिए। तुम पॉलिटिकल गेम खेल रहे हो। मुझे लगता है कि मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं कश्मीरी हिंदुओं की आवाज उठाऊं। यही मेरा जवाब है।'

 


वहीं, कैनेडियन डिलन मोहन ग्रे के भी द कश्मीर फाइल्स को 'नफरत से भरा कचरा' बताने पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'ये केवल लॉबिंग और पॉलिटिक्स है। मेरी पॉलिटिकल सोच बहुत से फिल्ममेकर्स से अच्छी है। इतना क्रेडिट तो मुझे दो। मैं बहुत बड़ा फिल्ममेकर नहीं हूं लेकिन पॉलिटिक्स को समझता हूं। बताइए, कनाडा में बैठा कोई आदमी मेरी फिल्म को नोटिस कैसे कर रहा है। इसका मतलब है कि कोई लॉबिंग कर रहा है।'

 

इतना ही नहीं विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, 'मैं लोगों से पॉलिटिकल बात करता हूं न कि इधर-उधर की। मुझे दूसरों से दिक्कत नहीं है लेकिन इनके भीतर जो अहंकार है वो लोगों को नजर आने लगा है। इन्हें पहले अपना अहंकार हटाना पड़ेगा तब लोग फिल्में देखेंगे।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News