सिद्धार्थ की फैमिली बोली-''वह हमारी का एक अभिन्न अंग,अगर उसका नाम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें'',विशाल कोटियन है इस बयान की वजह!

1/26/2022 9:25:00 AM

मुंबई: एक्टर और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से हर किसी का दिल तोड़ दिया। साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह चुके सिद्धार्थ आज भी अपने फैंस और परिवार की यादों में मौजूद हैं। वहीं  सिद्धार्थ के अचानक हुए निधन से उनके कई प्रोजैक्ट अधूरे रह गए। इनमें  से एक उनका और शहनाज गिल का सॉन्ग था जिसे उन्होंने गोवा में शूट किया था। इसे श्रेया घोषाल ने गाया था।  सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज ने इस गाने की शूटिंग की और फिर गाना रिलीज हुआ जिसे हर किसी ने पसंद किया।

PunjabKesari

वहीं कई एक्टर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया और म्यूजिक वीडियोज तक रिलीज लिए। लेकिन अब सिद्धार्थ की फैमिल ऐसा नहीं चाहती है। वह नहीं चाहते कि उनकी मर्जी के बिना कोई भी ऐसी चीज रिलीज की जाए जिसमें फैमिली की रजामंदी शामिल नहीं है।

PunjabKesari

शहनाज ने मंगलवार रात शुक्ला परिवार के एक हिस्सा होने के नाते फैमिली क स्टेटमेंट शेयर किया।

PunjabKesari

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की तरफ से जारी बयान में लिखा है-'सिद्धार्थ के सभी शुभचिंतकों के लिए। हम इस परिवार के रूप में अनुरोध करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि हर कोई इसका सम्मान करेगा। सिद्धार्थ अब आगे बढ़ गया है और अब वह अपने निर्णय खुद नहीं ले सकता है। लेकिन वह अभी भी हमारे जीवन और यादों का एक अभिन्न अंग है और हम उस की इच्छाओं की रक्षा कर रहे हैं।'

PunjabKesari

परिवार ने आगे लिखा-'हम सभी से अनुरोध करते हैं कि जो भी किसी परियोजना में सिद्धार्थ के नाम और/या उसके चेहरे का इस्तेमाल करना चाहते हैं, कृपया इसके लिए हमसे संपर्क करें। हम सिद्धार्थ की पसंद जानते थे। हमें पता था वह क्या चाहता है और उसके लिए हमारे फैसले इन सब को ध्यान में रखते हुए ही होंगे। अगर ऐसी कोई परियोजना थी, जिनसे वह खुश नहीं था तो हमें यकीन है कि वह उसे जारी नहीं करता।'

PunjabKesari


बयान में  आगे लिखा-'जब सिद्धार्थ हमारे साथ था तो जो कुछ भी जारी नहीं हुआ, उसमें उसकी सहमति नहीं रही होगी। ऐसे में उनकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्यार से, सम्मान के साथ, प्यारी यादों के साथ याद करते हैं, जिन्हें वहां हमारे लिए छोड़ गए हैं।'

PunjabKesari

ये है बयान जारी करने की वजह

सिद्धार्थ की फैमिली द्वारा जारी किए इस बयान को बिग बॉस 15के कंटेस्टेंट विशाल कोटियन से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, सिद्धार्थ ने तीन साल पहले उनके साथ एक वीडियो शूट किया था जिसे वह एक्टर के निधन  के बाद रिलीज करना चाहते हैं।

PunjabKesari

वहीं एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक उन्हें एक सोर्स ने हमारे बताया -'सिद्धार्थ शुक्ला ने इस गाने की शूटिंग 'बिग बॉस 13' में आने से 3 साल पहले की थी। यह गाना अधूरा रह गया था क्योंकि सिद्धार्थ इसके शूट से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। वह कभी नहीं चाहते थे कि यह गाना रिलीज हो। इसलिए परिवार भी नहीं चाहता कि उसकी मर्जी के बिना यह गाना या कोई भी प्रॉजेक्ट रिलीज किया जाए। सिद्धार्थ की भी यही ख्वाहिश थी कि गाना रिलीज न हो।' 

PunjabKesari

 

रिपोर्ट के मुताबिक न तो विशाल कोटियन और न ही म्यूजिक लेबल ने सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की परमिशन ली है। अब देखते हैं कि परिवार के दखल के बाद विशाल कोटियन क्या कदम उठाते हैं। गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का बीते साल 2 सितंबर को निधन हो गया। 40 साल के सिद्धार्त का हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News