पिता के अंतिम संस्कार के बाद विशाल ददलानी ने लिखा भावुक पोस्ट- ''अब वह हमेशा मेरे साथ चलेंगे, जैसे सीने में दर्द''
1/16/2022 10:51:07 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर संगीतकार-गायक विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का 8 जनवरी, 2022 को निधन हो गया। पिता के निधन के वक्त विशाल कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन में थे, जिसकी वजह से वो अंतिम क्षणों में भी उनसे नहीं मिल पाए। वहीं अब पिता के अंतिम संस्कार के बाद सिंगर ने उनकी याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जो इंटरनेट पर खूब पढ़ा जा रहा है।
विशाल ददलानी ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''मेरी मां, बहन, भतीजी और मैंने आज अपने पिता का अंतिम संस्कार किया।
वह अब हमेशा के लिए मेरे साथ चलेंगे, जैसे मेरे सीने में दर्द।
मेरा एक दिन भी बिना 'लव यू डैड' कहे नहीं गुजरेगा और उसकी आवाज सुनकर जवाब 'लव यू, बेटू'।
मैं उसके साथ अब दोबारा फिर कभी नहीं रहूंगा, लेकिन मैं उसके बिना भी कभी नहीं रहूंगा।
बस इस उम्मीद में कि मैं उसके काबिल साबित हो सकूं। वह वास्तव में सबसे प्यारा, दयालु, विनम्र, सबसे मेहनती और सबसे प्यार करने वाला व्यक्ति था।
(श्री मोती ददलानी, 12 मई 1942 - 8 जनवरी 2022)।''
बता दें, विशाल ददलानी के पिता कोरोना संक्रमित थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। वहीं विशाल भी उस वक्त कोरोना पॉजिटिव होने के चलते आईसोलेशन में थे, जिस वजह से वो उन्हें आखिरी बार मिल भी नहीं पाए थे। निधन के बाद उन्हेंने एक पोस्ट शेयर कर मां को हौंसला न दे पाने पर अपनी लाचारी व्यक्त की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश