'नोटों पर हो लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर..दिल्ली CM के इस बयान के बाद विशाल ददलानी का ट्वीट-शासन में धर्म का स्थान नहीं होना चाहिए
10/27/2022 5:04:29 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. राजनेता तो अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर खबरों में बने ही रहते हैं। वहीं कई बार स्टार्स भी नेताओं की टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया देकर चर्चा में आ जाते हैं। अब हाल ही में आम आदमी पार्टी के समर्थक और संगीतकार विशाल ददलानी ने अप्रत्यक्ष रूप से अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली सीएम की भारतीय मुद्रा रुपये पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने वाली मांग पर अपनी टिप्पणी की है।
विशाल ददलानी ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत का संविधान कहता है कि हम एक धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य हैं। इसलिए, शासन में धर्म का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरा ऐसे किसी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है, जो धर्म के किसी भी हिस्से को सरकार के किसी भी पहलू में लाता है। जय हिंद।'
The Constitution of India states that we are a Secular Socialist Republic.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 26, 2022
Hence, religion must have NO PLACE in governance.
To be completely clear, I have nothing to do with anyone who brings any part of any religion to any aspect of government.
Jai Hind. 🙏🏽
विशाल ददलान ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन यूजर्स उनके इस ट्वीट को अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के जवाब में जोड़कर देख रहे है। क्योंकि उन्होंने यह पोस्ट, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान जारी करने के कुछ घंटों के बाद ही किया था।
बता दें, बीते बुधवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि मेरी केंद्र सरकार से अपील है, पीएम से अपील है कि हमारी करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर के साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी होनी चाहिए। ऐसा करने से पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना गया है और गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं, इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोटों पर लगनी चाहिए।