फिर धार्मिक यात्रा पर निकले अनुष्का-विराट, ऋषिकेश के दयानंद गिरि जी के आश्रम पहुंच लिया आशीर्वाद
1/31/2023 12:02:12 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं। कुछ दिनों पहले दोनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वृंदावन नैनीताल के एक मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले विरुष्का ऋषिकेश पहुंच गए हैं। इस दौरान दोनों स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम भी पहुंचे, जहां से कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और अनुष्का ने आश्रम पहुंचने के बाद सबसे पहले दयानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर उनकी पूजा अर्चना की और 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया।
इसके बाद कपल ने दयानंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद महाराज से आशीर्वाद भी लिया। इसके अलावा उन्होंने आश्रम की रसोई में बना भोजन ही ग्रहण किया।
लुक की बात करें तो इस दौरान अनुष्का शर्मा ब्लैक और ग्रे ड्रेस के साथ फ्लोरल दुपट्टा कैरी किए बेहद खूबसूरत लगीं, जबकि व्हाइट टी और ब्लैक पैंट के साथ ऑफ-व्हाइट साफा लिए परफेक्ट दिखे। कपल की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह पूरे 4 साल बाद फिल्मों में वापसी करेंगी।