काॅमेडियन वीरदास का भारत को लेकर विवादित बयान-'मैं उस देश से हूं जहां दिन में महिलाओं की पूजा, रात में गैंगरेप होते हैं'
11/17/2021 10:00:47 AM

मुंबई: काॅमेडियन और एक्टर वीर दास अपनी कॉमेडी से ज्यादा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आते रहते हैं। अब एक बार फिर वह भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर दिए एक बयान के चलते मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल वॉशिंगटन डीसी में जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में अपने परफॉर्मेंस का वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया जिसके बाद वह निशाने पर आ गए।
इस छह मिनट के वीडियो में वीर दास ने देश के लोगों के दोहरे चरित्र पर बात की जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों को अपनी कॉमेडी का हिस्सा बनाया।
You come from an India, @VirDas, where you make a living by insulting your own nation!!
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 16, 2021
You come from an India, that allows your disgusting, derogative nonsense to pass off as freedom of speech!!
You come from an India, that has tolerated your slander for way to long!!#Shame pic.twitter.com/YGRfDqQknj
वीरदास ने अपने वीडियो में कहा था- 'मैं एक ऐसे भारत से हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका गैंगरेप करते हैं।'कहा गया है कि वीर दास ने देश के पीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और उन पर धोखाधड़ी करने और पीएम केयर्स फंड को लेकर भी आरोप लगाया। दास ने कथित तौर पर पीएम मोदी को भारत संघ के लिए सबसे बड़ा खतरा भी कहा था।
वीर दास को अब अपमानित करने वाले शब्दों के कारण विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोग उन्हें 'देश द्रोही' बता रहे हैं। वीर दास के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर करके बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा है कि देश के बारे में ये बयान घिनौना और बकवास है। इस बयान को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के एडवोकेट आशुतोष जे दुबे ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत की, जिसकी एक कॉपी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया।
I have filed the complaint against Vir Das Indian Comedian with @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice for defaming & spoiling the image of India in the USA, which is inflammatory.
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) November 16, 2021
He wilfully spelled inciting & derogatory statements against India, Indian women, & the PM of India. pic.twitter.com/xQuLuGwGZv
उन्होंने लिखा- 'मैंने वीर दास इंडियन कमीडियन के खिलाफ सीपी मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि को खराब करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, जो भड़काऊ है। उन्होंने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के पीएम के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए।' उन्होंने लिखा है कि वीर दास ने यह कहकर भारत की छवि खराब की है कि यहां महिलाओं की पूजा सिर्फ दिखावा है जबकि मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ गैंगरेप रहता है।
— Vir Das (@thevirdas) November 16, 2021
विरोध के बाद दी सफाई
अपने खिलाफ एक्शन होते देख और लोगों की नाराजगी झेलने के बाद वीर दास ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने एक पोस्ट लिखा उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था बल्कि उनका इरादा यह याद दिलाने रहा है कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी महान है। एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है जिसे लोग जानते नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में