बायसेक्‍सुअल हूं इसलिए परिवार ने छोड़ा साथ, मां और भाई को आती है शर्म: विकास गुप्ता

11/11/2020 9:05:56 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 11' में मास्टरमाइंड के नाम से फेमस हुए विकास गुप्‍ता हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। उन्हें बिग बॉस से खूब शौहरत भी मिली। विकास ने बीते दिनों खुद को लेकर फैंस के साथ एक बात साझा की थी कि वह बायसेक्‍सुअल हैं। वहीं अब विकास ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फेमिली को लेकर कईं बातें खोली हैं दरअसल बीते दिनों विकास के भाई सिद्धार्थ की बर्थडे पार्टी थी जिसमें विकास को नहीं बुलाया गया था।

जबकि पार्टी में उनकी मां और भाई वतन के साथ कई खास दोस्‍त मौजूद थे। वहीं जब वहां विकास के न होने का कारण पूछा गया तो विकास ने अपने परिवार वालों को लेकर कईं खुलासे किए। विकास ने बताया कि जब पहली बार उन्‍होंने परिवार के साथ अपने बायसेक्‍सुअल होने की बात कही थी, तभी उनकी मां और भाई सिद्धार्थ उन्‍हें छोड़कर चले गए थे।

ये बात तो पहले ही सामने आ चुकी है कि विकास और उनके भाई सिद्धार्थ के बीच बीते कुछ साल से संबंध अच्‍छे नहीं हैं। विकास ने अब कहा है क‍ि उनकी सेक्‍सुअलिटी ने रिश्‍तों की कई डोरियों को तोड़ने का काम किया। 

 

पिता ने भी बनाई दूरी

बायसेक्‍सुअल होने के कारण विकास के पिता ने उनसे दूरी बना ली। विकास कहते हैं कि जब से उनकी फैमिली को इस बात की जानकारी हुई है, परिवार ने उनसे बातचीत और मिलना-जुलना कम कर दिया है।

 

मां और भाई को आती है शर्म 

विकास ने कहा- 'मेरा भाई सिड और मेरी मां ने कुछ समय पहले मेरा घर छोड़ दिया। जबसे मैंने यह कहा है कि मैं बायसेक्‍सुअल हूं, हालात बुरे हो गए हैं। मेरे परिवार को यह शर्मनाक लगता है और इस कारण वह मेरे आसपास नहीं रहना चाहते। वो लोग मुझे देखना तक नहीं चाहते हैं।'

 

बहनों ने किया था सपोर्ट

विकास आगे कहा-'शुरुआत में मुझे बहनों से सपोर्ट किया था लेकिन हमारी सोसाइटी थोड़ी मुश्‍क‍िलों से भरी है इसलिए मुझे बर्थडे पार्टी में नहीं बुलाना एक तरह से ठीक ही है। मैं सेलिब्रेशन के मजे को खराब नहीं करना चाहता।'

भाई सिद्धार्थ ने कही ये बात 

बता दें कि जब इस बारे में एक वेबसाइट ने विकास के भाई सिद्धार्थ से बात की गई तो वह इन सवालों से बचते नजर आए।  सिद्धार्थ ने सवाल सुनते ही कहा-'यह मेरा पर्सनल मामला है। मैं अपने बर्थडे  पर क्‍या करता हूं, यह कोई खबर कैसे है? यह मेरी पर्सनल लाइफ है और इस पर मुझसे सवाल क्‍यों किया जा रहा है।'

 

Smita Sharma