विकास गुप्ता की सुशांत के फैंस से अपील, कहा-सच के लिए लड़ाई जारी रखें पर CBI रिपोर्ट का भी इंतजार करें

10/4/2020 2:12:27 PM

मुंबई: टीवी के फेमस डायरेक्टर और 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता आए दिन सुशांत सिंह राजपूत  के लिए न्याय की गुहार लगाते रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंन कई बार अंकिता लोखंडे का भी साथ दिया। इसी बीच एम्स द्वारा सुशांत ​की हत्या की थ्योरी को खारिज करने पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सब सीबीआई की रिपोर्ट का इंतजार करें।

PunjabKesari

विकास ने ट्वीट कर लिखा-'डीयर # Warriors4SRR, रिेएक्ट मत करें,आरोप न लगाएं और सीबीआई रिपोर्ट का इंतजार करें। अभी हमला ना करें क्योंकि अभी गुलाब रेड और वायलेट ब्लू हैं।

PunjabKesari

आप सभी बिना किसी सुराग के #RheaChakrobarty का समर्थन कर रहे थे। यह मेरे या आपके बारे में नहीं है। यह #SushantSinghRajput के बारे में हैं। प्रार्थना करें कि अगला कोई आपका करीबी ना हो।'   

 

View this post on Instagram

This isn’t a war. People have made this Team A vs Team B This isn’t about whose right and whose wrong rather it’s about knowing the truth. #sushantsinghrajput was killed yes cause he wanted to live and he ain’t alive. Who killed him or who pushed him to his death I don’t know ? But what I do know is he ain’t with us and I want to know Why? bipolar theory ? The creator of that theory is in Jail for a lot more than just smoking up. Please be sensitive to people who loved him. His family, his loved ones - they are doing exactly what you would have done if it was one of yours instead of him. If we can’t do good let’s not do Bad either 🙏 #VG #siddharthgupta #Gratitude #Bekind

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on

 

 

इसके अलावा विकास ने इंस्टा पर भी सुशांत संग अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-'यह एक युद्ध नहीं है। लोगों ने इसे टीम A बनाम टीम B बना दिया है। यह सही या गलत नहीं  बल्कि जानने के बारे में है #shanthtingjjput को मार दिया गया। किसने उसकी हत्या की या किसने उसे अपनी मृत्यु के लिए धकेला यह मैं नहीं जानता? लेकिन मुझे पता है कि वह हमारे साथ नहीं है और मैं जानना चाहता हूं कि क्यों? बाइपोलर थ्योरी। इस थ्योरी को बनाने वाली जेल में हैं। कृपया उन लोगों के प्रति संवेदनशील रहें, जो उससे प्यार करते थे। उसका परिवार, उसके प्रियजन बस वहीं कर हैं जो आप करते अगर उनकी जगह आपका कोई अपना होता। यदि हम अच्छा नहीं कर सकते तो बुरा मत करो।'

 

Bollywood Tadka

बता दें कि एम्स के फरेंसिक हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया था-'यह पूरी तरह से फांसी लगाए जाने और आत्महत्या का मामला है। सुशांत की बॉडी पर फांसी के अलावा कोई अन्य चोट के निशान नहीं थे। बॉडी में कोई भी जहरीला या नशीला पदार्थ नहीं मिला है। गर्दन पर मिला पूरा निशान फांसी लगाने के कारण बना है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News